पहले होटल के रूप में किया प्रचारित, बात खुलने पर कहा होटल नहीं गेस्ट हाउस; राजनीतिक रसूख के दुरूपयोग का आरोप | New India Times

सरवर खान ज़रीवाला, भोपाल, NIT; ​पहले होटल के रूप में किया प्रचारित, बात खुलने पर कहा होटल नहीं गेस्ट हाउस; राजनीतिक रसूख के दुरूपयोग का आरोप | New India Timesशहर में खुल रहे होटल्स की श्रृंखला में अब रमाया का भी नाम जुड़ गया है। वह बात और है कि राजनीतिक रसूख ने इस विवादित जगह को अब हरी झंडी दे दी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज रविवार दोपहर में इसका शुभारंभ भी कर दिया।

बताया जाता है कि इस उदघाटन से पहले रात 12 बजे केंद्रीय मंत्री ने कलेक्टर, निगमायुक्त को होटल की फ़ाइल के साथ बंगले पर बुला लिया था।

गौरतलब है कि अकाशवाणी के सामने बने जिस रमाया होटल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है, इस होटल की जमीन को लेकर उम्मेद सिंह कमरिया नाम के आवेदक ने याचिका दायर की थी। जिसमें कोर्ट ने कलेक्टर और निगमायुक्त को जाँच के आदेश दिए थे। यह जांच अभी भी नायब तहसीलदार संजीव तिवारी के पास पेंडिंग है। अब तक इस मामले जाँच रिपोर्ट नहीं आयी है। 

ऐसे समझें अनियमितता:-

1- टीएंडसीपी ने इस जगह पर होटल बनाने की परमीशन नहीं दी है।

2. नगर निगम ने इस आपत्ति को दरकिनार कर अनापत्ति दे दी।

3. नजूल की एनओसी में भी नाला उल्लेखित कर आपत्ति लगायी गयी है, बाद में सशर्त अनुमति दी गयी है, जो सवालों के घेरे में है।

यह निर्माण हुए गलत:-

1- पार्किंग बेसमेंट में वाहनों को खड़ा करवाने के बजाय यहाँ बैंकट हाल बना दिया है। 

2- होटल के बगल में स्थित जीडीए की जमीन को पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading