एड़ीजी जोन कानपुर श्री अविनाश चन्द्र ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी एसएसपी जे के शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पाण्डेय एवं स्वाट टीम को दी प्रशस्ति पत्र  | New India Times

अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​एड़ीजी जोन कानपुर श्री अविनाश चन्द्र ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी एसएसपी जे के शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पाण्डेय एवं स्वाट टीम को दी प्रशस्ति पत्र  | New India Timesथाना कोतवाली झांसी अन्तर्गत क्षेत्र से 12/7/17 को सर्राफा व्यवसायी श्री राजेन्द्र अग्रवाल उफृ राजू कमरिया व श्री राहुल अग्रवाल का अपहरण अज्ञात इनोवा सवार बदमाशों द्वारा कर लिया गया था।अपहरणकर्ता द्वारा अपहर्त व्यवसायों को छोड़ने के एव में 30 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी। झांसी के बड़े व्यवसायों का अपहरण होने से व्यापारियों व आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त था। जिस बजह से शान्ति व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होने की स्थितियां बन गयी थीं। दिनांक 25/7/17 को झांसी पुलिस की तरफ से एसएसपी जे के शुक्ला के निर्देशन एवं एसपी सिटी देवेश पाण्डेय के नेतृत्व में स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह और उनकी टीम व एसटीएफ के संयुक्त अभियान में बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों अपहर्त व्यवसायों को सकुशल बिना किसी फिरौती के बरामद कर लिया गया था।​

एड़ीजी जोन कानपुर श्री अविनाश चन्द्र ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी एसएसपी जे के शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पाण्डेय एवं स्वाट टीम को दी प्रशस्ति पत्र  | New India Timesएड़ीजी जोन कानपुर श्री अविनाश चन्द्र ने आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झांसी एसएसपी जे के शुक्ला, एसपी सिटी देवेश पांण्ड़ेय एवं स्वाट टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।  ​​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा समय समय पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये स्वाट टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
स्वाट टीम को एड़ीजी जोन द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने से एवं उत्क्रष्ठ कायृ करने की बजह से आत्मविश्वास से पूरी टीम लवरेज है। एसएसपी ,एसपी सिटी, स्वाट टीम का सभी व्यापरियों व पत्रकारों ने तहे दिल से सम्मान किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading