गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर की आंतरिक शिकायत समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय यौन उत्पीड़न से संरक्षण एवं जागरूकता था।
28 जून 2023 को संपन्न हुई इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर कैप्टन मौसमी मुखर्जी राणा उपस्थित रहीं। कैप्टन राणा भारतीय सेना की महिला विंग अधिकारी रह चुकी हैं और वर्तमान में सुप्रसिद्ध कॉरपोरेट ट्रेनर हैं। इस कार्यशाला में कैप्टन राणा ने बताया कि लैंगिक अपराधों से संबंधित क्या कानूनी प्रावधान दिए गए हैं एवं महिलाओं को अपने विरुद्ध हुए इस प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कहाँ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहिए, साथ ही साथ उन्होंने भारतीय संविधान एवं अन्य दण्ड विधानों का भी उल्लेख किया।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर निशांत जोशी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया से परिचित कराना था। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्र छात्राओं को विधिक अधिकारों का ज्ञान होगा।
संस्थान की उपनिदेशिका डॉ तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि संस्थान में गठित आंतरिक शिकायत समिति द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व में भी कराया जाता रहा है एवं भविष्य में आगे भी इसे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य समन्वयिका सुश्री दीपशिखा चव्हण ने बताया कि संस्थान के प्रबंधन, विधि एवं वाणिज्य के लगभग 270 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया। अंत में डॉ इंदिरा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर चंदा गुलाटी ने इस अधिनियम की बारीकियों को बताया। कार्यशाला में डॉ अभय दुबे एवं डॉ निश्चय उपमन्यु भी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.