ईद उल अज़हा के अवसर पर बनाया गया विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट जो रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र. हम हमेशा तोहार को एक अलग अंदाज में मनाते हैं: विनोद दीक्षित | New India Times

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

ईद उल अज़हा के अवसर पर बनाया गया विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट जो रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र. हम हमेशा तोहार को एक अलग अंदाज में मनाते हैं: विनोद दीक्षित | New India Times

आज ईद उल अजहा के अवसर पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि. उत्तर के द्वारा विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट डीग गेट पर बनाया गया। समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी समिति हर त्योहार को अलग अंदाज में मनाती है। आज समिति द्वारा दीक्षित गाड़ी वाले के सहयोग से ईद के मौके पर डीग गेट मथुरा पर विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। यह आपसी भाईचारे को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ त्योहार में चार चांद लगाना रहा है।

ईद उल अज़हा के अवसर पर बनाया गया विंटेज कार का सेल्फी प्वाइंट जो रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र. हम हमेशा तोहार को एक अलग अंदाज में मनाते हैं: विनोद दीक्षित | New India Times

विंटेज कार सेल्फी प्वाइंट लोगों और बच्चों का आकर्षण का केंद्र रहा। जमकर लोगों/बच्चों ने फोटो लिए साथ में समिति संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा बच्चों को चॉकलेट टॉफी बांटी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading