मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
एसपी बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय राशि गबन प्रकरण में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं। लालबाग पुलिस ने प्रकरण के सातवें आरोपी प्रकाश पिता शिवराम महाजन उम्र 60 वर्ष निवासी खकनार कलां को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकाश ने वर्ष 2014 में लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल के सहयोग से शासकीय राशि का गबन कर खकनार कलां में साई मंदिर के पास स्वयं के नाम पर 2 एकड़ जमीन खरीदी थी। आरोपी द्वारा नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया, खकनार में खाता खुलवाकर नारायण पाटिल की मदद से तीन बैंक डीडी क्रमशः 9 लाख, 9 लाख एवं 8.5 लाख इस तरह कुल 26 लाख 50 हज़ार रुपए की डीडी बनवाकर स्वयं के खाते में शासकीय राशि डलवाई गई, जिससे उसने 2 एकड़ जमीन खरीदी। पुलिस द्वारा नवंबर 2022 में प्रकरण दर्ज करने की भनक लगने पर आरोपी ने उक्त जमीन सनावद के गिरीश चोकड़े नामक बाबा को बेच दी। बाबा का सनावद में स्वामी सुकृति शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण समिति के नाम से ट्रस्ट है। लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटिल द्वारा विभाग की 16 लाख रुपए की शासकीय राशि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के खाते के माध्यम से बाबा गिरीश चोकड़े और उनके ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई। पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश महाजन से 15 लाख रुपए नकदी जप्त की गई है साथ ही पुलिस द्वारा बाबा गिरीश चोकड़े को नोटिस जारी कर उक्त लेनदेन के दस्तावेज और जानकारी मांगी गई है। प्रकरण की विवेचना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और उनसे हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके माध्यम से आरोपियों द्वारा शासकीय राशि का गबन किया गया था। प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.