अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; सरकारी अस्पतल के स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी व लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। योगी सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला झांसी जिला, चिरगांव कस्बा जरीयाई में देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ चिरगांव कस्बा जरीयाई के उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम गर्भवती महिलाओं की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए उस वक्त तक दवा नहीं देती है जब तक उनसे 500 रूपये वसूल नहीं कर लेती है। आरोप है कि एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली गरीब गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों से कहती है कि अगर 500 रुपये दोगी तो तुम्हें पर्सनल दवा दूंगी। इस तरह ब्लैकमेल करके एएनएम गरीब मरीजों से 500 रुपये वसूल कर लेती है फिर वही सरकारी दवा देती है जो निःशुल्क देने का आदेश शासन प्रशासन ने दे रखा है।
स्थानीय निवासियों ने NIT संवाददाता को बताया कि जब किसी गर्भवती महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाता है तो एएनएम का कहना होता है 500 रुपये दोगी तो में तुमको पर्सनल दवा दूंगी जिसकी कीमत 500 रुपये है, जिससे तुमको और तुम्हारे होने वाले बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी एवं डिलेवरी में आसानी से नार्मल होगी। जबकि राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधाए मुहैय्या करा रही है तथा दवाएं डिलेवरी के समय सरकार के माध्यम से निःशुल्क दी जाती है जिसकी मार्किट में क़ीमत 30 या 40 रुपये है। जबकि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में ए एनएम, बेधड़क गर्भवती महिलाओं की जान की परवाह न करते हुए अपना कारोबार चला रही है। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है और न ही कोई यहाँ निरीक्षण करने आता है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से इस भ्रष्ट एएनएम के खिलाफ़ कारवाई करते हुए तत्काल निलंबित करने की मांग की है ताकि महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और इस भ्रष्ट एएनएम से छुटकारा मिल सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.