अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT;
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत पर कांग्रेसी नेताओं ने झांसी में श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जन आन्दोलन की बैठक में पूर्व मन्त्री प्रदीप जैन “आदित्य” ने तरल ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण बच्चों की मौत के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया। शहर प्रभारी एस नोमान ने कहा कि सरकार को इस प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए, वहां कई परिवार उजड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देना जरूरी है। साथ ही ज़िम्मेदार लोगों पर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस घटना के लिए मुख्यमन्त्री व स्वास्थ्य मन्त्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान पीएसीसी राजेन्द्र रेज़ा, राजेन्द्र शर्मा, अफ़ज़ाल हुसैन, किश्वर जहां, नीता अग्रवाल, रविन्द्र रजक, फ़िरोज़ खान, नसीब खान, सुनील तिवारी आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.