मासूम बच्चों की मौत पर 28 घंटे बाद सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जिम्मेदारी लेने के बजाय गिनाए आंकड़े | New India Times

Edited by Maqsood Ali, लखनऊ, NIT; ​मासूम बच्चों की मौत पर 28 घंटे बाद सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जिम्मेदारी लेने के बजाय गिनाए आंकड़े | New India Timesउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत का मामला जघन्य है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है और सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अनुप्रिया पटेल स्थिति पर निगाह रखने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर गोरखपुर आए हुए हैं।

योगी ने सात अगस्त से बीआरडी कॉलेज में हुई मौत के आंकड़े भी सामने रखें

  • 7 अगस्त को कुल 9 मौतें
  • 8 अगस्त को कुल 12 मौतें
  •  9 अगस्त को कुल 9 मौतें
  • 10 अगस्त को 23 मौतें
  • 11 अगस्त को कुल 11 मौतें​
    मासूम बच्चों की मौत पर 28 घंटे बाद सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जिम्मेदारी लेने के बजाय गिनाए आंकड़े | New India Timesमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जानकारी मिलते ही मैंने मंत्रियों को निरीक्षण के लिए भेजा और कहा कि मामले की पूरी जानकारी जुटाएं ताकि चीजें साफ हो सकें। योगी ने कहा कि 3 चीजें हमें पता लगानी हैं और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं:-
  •  पहला कि क्या सचमुच ऑक्सीजन की सप्लाई रूकने से मौत हुई हैं? 
  • दूसरा कि मौत के सही आंकड़े क्या हैं?
  • तीसरा की घटना के लिए किसकी लापरवाही जिम्मेदार है?

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ सरकार की संवेदना है। सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और उसकी रिपोर्ट दी गई है। विकास के किसी भी कार्य में कोई अनावश्यक व्यवधान न आने पाए, इसके बारे में विभाग को जानकारी दी गई है।

सप्लायर की भूमिका की जांच के आदेश

सीएम ने कहा कि सप्लायर की भूमिका की जांच के बारे मुख्य सचिव को आदेश दिया गया है। सही तथ्यों को अगर रख पाएंगे तो मानवता के लिए बेहतर होगा। ऑक्सीजन की कमी से अगर मौत हुई है तो ये जघन्य है। 9 अगस्त को मेरे साथ चिकित्सा शिक्षा मंन्त्री भी गए थे।​मासूम बच्चों की मौत पर 28 घंटे बाद सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, जिम्मेदारी लेने के बजाय गिनाए आंकड़े | New India Timesमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनते ही हमने आदेश दिया था कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई व्यवधान न आने पाए। गोरखपुर कांड बहुत संवेदनशील मसला है, हम इंसेफ्लाइटिस से लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने दो बार बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज का दौरा कर चीजों की जानकारी प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे दौरे के बाद प्रिंसिपल बिना बताए चले गए थे इसीलिए प्रथम दृष्टया उनको हटाया गया है। गोरखपुर में केवल वहीं के बच्चे नहीं आते हैं बल्कि आसपास के जिले से भी मरीज आते हैं। मौत के कारण क्या हैं, मौत के आंकड़े क्या है? इसकी जानकारी के लिए दोनों मंत्रियों को भेजा गया था।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया को बताया कि जो घटना बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है उससे हम दुखी हैं। मैं प्रधानमंत्री के निर्देश पर आई हूं। गोरखपुर के दौरे पर आए दोनों मंत्रियों की मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हो गई है। भारत सरकार हर तरह के सहयोग करने को तैयार है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading