रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
रेलवे ने 6 ट्रेन में स्थाई रूप से थर्ड एसी इकानॉमी कोच लगाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 11463/64, वाया भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम होते हुए सोमनाथ आना जाना करेगी व ट्रेन नंबर 11465/66 वाया भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम होते हुए सोमनाथ आना जाना करेगी। 22191/92 वाया देवास, मक्सी, भोपाल होते हुए जबलपुर आना जाना करेगी।
इन तारीखों से इन ट्रेनों में स्थाई डब्बे जुड़ेंगे
◆ ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर सोमनाथ – एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से तथा
◆ ट्रेन नंबर 11463 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस में 20 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
◆ ट्रेन नंबर 22192 जबलपुर – इंदौर एक्सपेस में 21 अक्टूबर से तथा
◆ ट्रेन नंबर 22191 इंदौर – जबलुपर एक्सप्रेस में 22 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
◆ ट्रेन नंबर 11466 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से,
◆ ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ – जबलपुर एक्सप्रेस में 21 अक्टूबर से थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
रतलाम-नागदा के बीच एक जोड़ी ट्रेन 11 तारीख को रहेगी निरस्त
रेल मंडल के नागदा-गोधरा सेक्शन को 160 किलोमीटर प्रति घंटा गति के अनुसार उपयुक्त करने के लिए विभिन्न लोकेशनों पर अलग-अलग कार्य किए जा रहे है। इसके अंतर्गत नागदा-रतलाम खंड में नागदा-बेड़ावन्या स्टेशन के बीच किमी 693/00 से 693/35 के कर्व संख्या 130 अप का रिएलाइनमेंट करने के लिए 11 जून को ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण रतलाम नागदा के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 09546/09545 नागदा – रतलाम – नागदा स्पेशल पैसेंजर 11 जून को रतलाम नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.