ग्वालियर में चलाया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर में चलाया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान | New India Times

देश और प्रदेश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़े हुए बिजली के बिल, अघोषित बिजली कटौती, बिजली की बढ़ी हुई दरें और गरीबों के काटे जा रहे विद्युत कनेक्शनों, डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 13 के खिड़की मोहल्ला में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया। हाथ जोड़ो अभियान में जनता से चर्चा करते हुए सुनील शर्मा ने सभी महिलाओं से अधिक से अधिक नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ सरकार हमारी माता बहनों और नारियों का उचित सम्मान कर रहे हैं, कमलनाथ जी ने और कांग्रेस ने हमारी माता बहनों की रसोई का ख्याल रखा, उन्होंने 12 सौ के सिलेंडर को 500 में दिए जाने के कांग्रेस सरकार के घोषणा से माता बहनों को होने वाली राहत की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज लोग भारी बिजली के बिलों से परेशान हैं, कमलनाथ सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट बिजली का बिल हाफ किए जाने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

ग्वालियर में चलाया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान | New India Times

उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इस बार बड़ा बदलाव करें, कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से सरकार बनाएं। सुनील शर्मा ने देश और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार बिजली समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में एक तो महंगाई बढ़ रही है ऊपर से करोना में लोगों की आर्थिक हालत कमजोर हो गई है इस पर भी रोज-रोज बिजली की दरें बढ़ाकर गरीबों की कमर भाजपा सरकार तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है, कई युवाओं की तो जिंदगी बर्बाद हो गई, वह बर्बाद हो गए और उन्हें नौकरी नहीं मिली और भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें और झूठी घोषणाएं करते फिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इन घोषणा वीरों को झूठों को युवाओं के किसानों के महिलाओं के दुश्मनों को सबक सिखाया जाए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा जब पूरे ग्वालियर में अंधेरा कायम है उन्होंने कहा की मंत्री जी के दौरे चरित्र और नौटंकी को जनता समझ गई है उन्होंने जनता से अपील की मध्य प्रदेश में बदलाव की बयार चली गई जाए और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई जाए हाथ से जोड़ो हाथ अभियान में जिला कांग्रेस के राम नरेश परमार ओम प्रकाश दुबे अनिल शर्मा अजीत गोस्वामी ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदौरिया पवन जैन अभय सिंह दीपक शर्मा राधेश्याम शर्मा उदयवीर पंडित रामनरेश शर्मा संतोष शर्मा अशोक शर्मा राजेंद्र सिंह यादव मुन्ना यादव मोनू पंडित मुरारी शर्मा राधेश्याम कोछोटिया बलराम यादव महेंद्र पाल रामदास पटेल महेश पटेल रविंद्र पटेल करण पटेल बंटी गुप्ता नितिन पचौरीप्रकाश पटेल पार सिंह पटेल रणवीर चौधरी आनंद बाजपाई मनीष शर्मा रवि कदम धर्मेंद्र दीक्षित प्रवीण दीक्षित रामेंद्र क्षेत्र गोपाल लोरिया सुनील गुप्ता देव लाल शाक्य पप्पू कुशवाहा रघुनाथ तोमर डॉक्टर एनके सिसोदिया विजय दिवाकर बेटू खंडेलवाल मोनू राजावत जितेंद्र भदोरिया जितेंद्र यादव सुखदेव मिश्रा चंदन सिंह यादव रामसहाय तोमर शशिकांत शर्मा कृष्णा कुशवाह अरविंद आदि सैकड़ों कांग्रेस जन एवं क्षेत्रीय लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading