बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण को लेकर सत्याग्रह की समाप्ति पर किया गया जेल भरो आंदोलन, 2000 लोगों ने दी गिरफतारी | New India Times

अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण को लेकर सत्याग्रह की समाप्ति पर किया गया जेल भरो आंदोलन, 2000 लोगों ने दी गिरफतारी | New India Times
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तत्वाधान में संसद के वर्षा कालीन अधिवेशन की प्रारम्भ होने की तिथि 17.07.2017 से आज दिनांक 11.08.2017 को संसद का सत्र समाप्त होने की तिथि तक गांधी पार्क झांसी में किये जा रहे सत्याग्रह के अन्तर्गत जेल भरो कार्यक्रम किया गया। 

सत्याग्रह प्रारम्भ होने से अब तक निम्न संस्थायें या तो सत्याग्रह पर बैठीं या समर्थन दिया:-

बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा, बुन्देलखण्ड क्रान्ती दल, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना, बुन्देलखण्ड अधिकार आन्दोलन, बुन्देलखण्ड विकास सेना, बुन्देलखण्ड विकास दल, आदि घटक दलों के साथ उप्र व्यापार मण्डल, बुन्देलखण्ड किसान पंचायत, अखिल भारतीय किसान यूनियन (भानू), जिला अधिवक्ता संघ झाॅंसी, बुन्देलखण्ड विकलांग विकास समिति, राश्टीय मछुआ संग, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, राश्टीय एकता परिशद, रानी झांसी बुन्देलखण्ड एकता व विकास मंच, बुन्देलखण्ड जल निर्माण समिति, गुलाम गौस खां यूथ ब्रिगेड, वरिष्ठ नगारिक कल्याण सेवा समिति, राष्टीय महिला संस्थान, गुलावी गैंग, आंगन वाड़ी, जिला महिला कांग्रेस, निसाद कोर कमेटी, अखिल भारतीय कास्थय महासभा, सर्वमहिला कल्याण एवं उत्थान समिति, कौमी एकता परिषद, झांसी वेलफेयर एसोसियेशन, बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल, ग्वाला महासभा आदि।​
बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण को लेकर सत्याग्रह की समाप्ति पर किया गया जेल भरो आंदोलन, 2000 लोगों ने दी गिरफतारी | New India Timesइनके अतिरिक्त जिला कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, लोकजन शक्ति पार्टी, भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी, राष्टीय मछुआ समुदाय कांन्ती दल, समानता दल, अपना दल, आप पार्टी, स्वाराज्य जनता पार्टी आदि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं सहयोगियों द्वारा लगभग 2000 की संख्या आज गिरफतारी दी जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर सत्याग्रहियों को एस. डी. एम झांसी ने अपने हस्ताक्षर से स्वीकार कर प्रति बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा को उपलब्ध कराई।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व मंत्री कु0 बादषाह सिंह ने अपने संम्बोधन में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर केन्द्र सरकार को चेताने का कार्य किया है। स्व0 षंकर लाल मलहोत्रा की सहादत के बाद जो जोष और जज्बा बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के आन्दोलन कारियों में था वह सिद्व करता है कि बुन्देलियों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है।​बुन्देलखण्ड राज्य के निर्माण को लेकर सत्याग्रह की समाप्ति पर किया गया जेल भरो आंदोलन, 2000 लोगों ने दी गिरफतारी | New India Timesउपस्थित सभी दलों एवं संस्थाओं के पदाधिरियों ने एक राय से नारा बुलन्द किया कि ‘‘बहुत सहा है अब न सहेगें-बुदेलखण्ड राज्य लेके रहेंगे।’’ तय समय पर जैसे ही घोशणा की गई कि अब सत्याग्रही जिला अधिकारी कार्यालय को कूच करेगें वैसे ही तत्काल प्रषासन एवं पुलिस सक्रिय हो गये एवं उन्होने सत्याग्रहियों को सत्याग्रह प्रांगण एवं जो लोग बाहर वैठै थे उन्हें घेर लिया एवं एस. डी. एम झांसी उक्त स्थल को ही अस्थाई जेल के रूप में मान्यता देकर सत्याग्रहियों की गिरफतारी स्वीकार कर ली। 

अपना हक जानों श्रमिक कल्याण समिति बीड़ी महिला श्रमिकों के जुलूस के साथ घोडे पर रानी झाॅंसी, झलकारी वाई, सुन्दर-मुन्दर, गुलाम गौस खां, तात्या टोप आदि के स्वरूपों की झांकी के साथ नगर भ्रमण कर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के नारे करते हुये सत्याग्रह स्थल पर आये।

हमीदा अंजुम, देवी सिंह कुषवाहा, गिरजा शंकर  राय, उत्कर्श साहू, कु0 बहादुर आदिम, रामजी जादौन, षुभम गौतम, नरेष वर्मा, व्रजेष राय, कविन्द्र चैधरी, प्रदीप झा, प्रदीप गुर्जर, रषीद कुरैषी, विजित कपूर, पुरशोत्तम पुरवार, राम गुप्ता, सतेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज नौटा, ललित पाराषर, गोलू ठाकुर, विकास पुरी, चंदा भाई, अरूण रायक्वार, घनष्याम गौतम, सी. डी. लिटौरिया, मकबूल सिद्विकी, विजय रायक्वार, मु0 षफीक, सुन्दर ग्वाला, आदि के लगातार किये गये परिश्रम के फलस्वरूप आज इतनी बड़ी संख्या में गिरफतारी हो सकी। साथ ही सत्याग्रह स्थल पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की ओर से यह घोशणा की गई कि यदि राज्य नही बना तो आगामी षीत कालीन अधिवेषन के दौरान अब सड़कों पर उतरकर आन्दोलन किया जायेगा। 

कार्यक्रम का संचालन बुन्देलखण्ड निर्माण मोेर्चा अध्यक्ष भानू सहाय एवं रघुराज षर्मा ने किया और अन्त में आये हुये सभी का आभार कोषाध्यक्ष वरूण अग्रवाल ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading