घरकुल लाभार्थियों ने नगर परिषद कार्यालय पर निकाला मोर्चा, घरकुल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग | New India Times

ओवैस सिद्दीकी, अकोला  महाराष्ट्र), NIT; ​घरकुल लाभार्थियों ने नगर परिषद कार्यालय पर निकाला मोर्चा, घरकुल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग | New India Timesअकोला जिला के मुर्तिजापुरनगर परिषद द्वारा घरकुल योजना के तहेत 620 घरकुल मुर्तिजापुर के गरीब लाभार्थियों को दिये गये हैं। पिछले दो सालों से लाभार्थियों ने घरकुल की 15, 400/- रुपये की पावती नगर परिषद से लेकर अपने अपने घरकुल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन नगर परिषद ने 2 साल मुकम्मल होने पर भी काम को पूरा नहीं कीया है जिसकी वजह से घरकुल में रहने वाले लाभार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घरकुल में लाईट न होने की वजह से रात को घरकुल लाभार्थियों को नींद नही आ पाती है और रात को लाभार्थियों के छोटे बच्चों को किसी भी तरह की दुर्घटना होने का खतरा लगा रहता है। पीने के लिए घरकुल लाभार्थियों को पानी का भी इन्तेजाम नहीं है और ना ही नगर परिषद द्वारा साफ सफाई की जाती है, जिसकी वजह से घरकुल परिसर में काई बिमारियों का प्रकोप बढ गया है। इसी के चलते हाल ही में घरकुल लाभार्थियों ने स्थानीय युवा समाज सेवक सुहेल शेख के सामने अपनी परेशानियों को रखा और उनसे मदद की गुहार लगाई। सुहेल शेख ने घरकुल लाभार्थियों की समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद पर एक धडक मोर्चा निकाला जिसमें मुर्तिजापुर नगर परिषद के नगर सेवक तस्लीम खान ने जाहीर पाठिंबा दिया और लाभार्थियों की तरफ से खडे होकर पूरा पूरा सहयोग किया। ​घरकुल लाभार्थियों ने नगर परिषद कार्यालय पर निकाला मोर्चा, घरकुल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग | New India Timesइस मौके पर सुहेल शेख ने NIT संवाददाता को बताया कि नगर परिषद में मुखयाधिकारी और नगराध्यक्षा उपस्थित नहीं थे और प्रशासकीय अधिकारी कुंभेकर ने बताया कि उन्हें घरकुल के बारे में कुछ भी पता नहीं है। मांग की गई है कि आने वाले 14 अगस्त तक नगर परिषद हमारी समस्याओं को दूर करे,  नहीं तो नगराध्यक्ष इस्तिफा दें। अगर घरकुल में किसी भी तरह की अनहोनी घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार नगर परिषद रहेंगी क्योंकि नगर परिषद घरकुल लाभार्थियों की समस्याओं की अनदेखा कर रही है।  इस संदर्भ में उचित कार्यवाइ न किए जाने पर आने वाली 14 अगस्त को पाणी की टाकी से कुद आत्मदाह की चेतावणी सोहेल शेख ने दी है।​घरकुल लाभार्थियों ने नगर परिषद कार्यालय पर निकाला मोर्चा, घरकुल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग | New India Timesमोर्चे में नगर सेवक तस्लीम खान, बिस्मिल्लाह खान, मजीद मेमन, विचार मंच के अध्यक्ष अब्दुल खालीद, विर भगतसिंग विध्यार्थी परिषद के शहर प्रमुख अल्ताफ खान पठान, समाज सेवक सद्दाम पटेल, विभविपी उपाध्यक्ष समीर शेख, सैय्यद बिरादरी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद, मो एजाज, सलीम शाह, मो दानिश, शेख रफीक, सभी घरकुल में रहने वाले लाभार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading