आसिफ शाह, भिंड ( मध्यप्रदेश ), NIT; एस डी एम गोहद आशीष वशिष्ट ने शासकीय प्राथमिक स्कूल बड़ेरा औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण में प्राथमिक स्कूल बड़ेरा में ताले डले मिले और बच्चे बाहर खड़े और शिक्षक अनुस्थित मिले। जिसमें शिक्षक धर्मबीर भदौरिया मनोज भदौरिया, मुन्ना लाल गोयल पदस्थ हैं। मिडल स्कूल के ऊपर से बिजली लाइन झूल रही है उसे सही करने एवं उसके निचे जाल लगाने के निर्देश विधुत विभाग को दिए। एसडीएम ने लोकसेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गार्ड राकेश सिंह रघुवंसि द्वारा पत्रकारों को कवरेज करने से रोका या जिससे कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। मौ कृषि मण्डी की निजी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार एवं मण्डी सचिव को भी निर्देश दिए। मौके पर मंडी अध्यक्ष सजन यादव, मण्डी उपाध्यक्ष राजीव कौशिक, सचिव राजोरिया मौजूद थे। राजीव जैन माठु जैन एवं अन्य दुकानदारों ने अधूरे निर्माणाधीन नाले को पूरा बनाने के लिए आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि नाले के अधूरे निर्माण से कई राहगीर एवं बच्चे गिर चुके हैं। एसडीएम द्वारा तत्काल कार्य पूर्ण कराने का निर्देश सीएमओ को दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.