सेलिब्रिटी के साथ फोटो सूट करने व फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सायबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

सेलिब्रिटी के साथ फोटो सूट करने व फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को सायबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध श्री श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा फर्जी कम्पनी ड्रीम मेकर्स स्टूडियो के संचालकों द्वारा विभिन्न सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट व वीडियो शूट कराने का झांसा देकर विभिन्न किश्तों में फरियादी के साथ कुल 71,600/- रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक द्वारा दिनांक 05/01/2023 को लिखित आवेदन दिया गया जिसके अवलोकन पर पाया गया कि आवेदक की पुत्री जो कि मॉडलिंग करती है जिसे नई दिल्ली की कोई कम्पनी जिस का नाम ड्रीम मेकर्स था उस कम्पनी से एक व्यक्ति ने आवेदक की पुत्री से दिनांक 17/12/2022 को फोन किया और बताया कि तुम्हारा चयन ड्रीम मेकर्स कम्पनी में विडियो डान्स के लिए हुआ है जिस के लिए तुम्हें 15,000 फोन पे पर जमा करने होंगे, जिसका भुगतान मेरी बेटी ने फोन पे से जमा कर दिया, उसके बाद दिनांक 04/01/2023 को फिर एक  व्यक्ति ने फोन किया जो कि खुद को डीम मेकर्स कम्पनी का डायरेक्टर बता रहा था और कहा की मुम्बई की कंपनी में विडियो शूटिंग का आफर मिला है जिसमें शूटिंग के 17,500/- कि प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यह शूटिंग करीब 10 दिन चलेगी जिसके लिए आट्रिस्ट कार्ड बनवाना होगा जिस के लिए 53.100 जमा करने होगे यह पेमेन्ट 34,000 और 19,100 दो भागों में करना होगा जिनका भुगतान मेरी बेटी ने फोन पे के द्वारा कर दिया। बाद में उसका फोन आया कि 1,05,000 और जमा करने होंगे नहीं तो आपके 71.600/- वापस नहीं मिलेंगे, इस प्रकार ड्रीम मेकर्स कंपनी के व्यक्तियों द्वारा मेरी बेटी के साथ 71.600/- की धोखाधड़ी कर ली गयी है। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एवं बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं लिंक मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सेलिब्रिटीस के वीडियो डालकर उनके साथ फोटो शूट कराने व फिल्मों में काम दिलाने के लिये लोगों से व्हाट्सअप के द्वारा सम्पर्क कर व्यक्तियों से रजिस्ट्रेशन फीस एवं फोटो, वीडियो शूट के अलग अलग पैकेज बताकर तथा अन्य तरीकों से व्यक्तियों को सूटिंग में काम दिलाने का लालच देकर अभियुक्तगण स्वयं अपने बैंक खाते में रुपये आनलाइन ट्रांसफर कराते थे।

सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मधुविहार दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एण्ड्रोइड मोबाइल फोन, सिम कार्ड जप्त किया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक मरावी, उनि शिवराज सिंह, सउनि चिन्ना राव,प्र.आर. 2071 मयंद चौहान, आर. 3521 अजीत राव लहरी, म.आर. 1400 प्राची की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

क्र. नाम पता, शिक्षा, जाहिरा व्यवसाय, आपराधिक रिकार्ड

1- वकार आलम, 12वीं, ड्रीम मेकर्स कम्पनी का संचालक व मोबाइल उपयोगकर्ता।

2- अलका बडोनिया, 12वीं , ड्रीम मेकर्स कम्पनी की संचालिका व बैंक खाता, मोबाइल उपयोगकर्ता।

एडवायजरी

वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्रामएवं विभिन्न साइटों के पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने का प्रलोवन देकर रजिस्ट्रेशन व फिल्म सूटिंग में काम दिलाने के नाम पर विभिन्न किस्तों में मोटी रकम ऐंठ कर व्यक्तियों को ठगी का शिकार बना लिया जाता है। निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-

१. सोशल मीडिया  पर दिए गए विज्ञापन की सत्यता की जांच कर लें।

२. किसी भी अननॉन बेवसाइट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।

३. कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।

४. ऑनलाइन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़ें।

५. किसी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक न करें।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 
9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading