'दुर्घटना में इलाज की मांग' समूह और 'कन्हान बचाओ मंच' ने एसडीएम कार्यालय में लगाई गुहार | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

'दुर्घटना में इलाज की मांग' समूह और 'कन्हान बचाओ मंच' ने एसडीएम कार्यालय में लगाई गुहार | New India Times

कन्हान बचाओ मंच और दुर्घटना में इलाज की मांग समूह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के डॉक्टर, इमरजेंसी के यूनिट की स्थापना, महिलाओं के विशेषज्ञ डॉक्टरों, साकेत हॉस्पिटल पहुंच मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है साथ ही बरसात में आवागमन मरीजों का अवरोध होगा इन मांगों को लेकर संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम से गुहार लगाई गई है।

'दुर्घटना में इलाज की मांग' समूह और 'कन्हान बचाओ मंच' ने एसडीएम कार्यालय में लगाई गुहार | New India Times

पूर्व में इन मांगों को लेकर अवगत कराया जा चुका है परंतु आज तक इसका निराकरण नहीं किया गया। आज संयुक्त तत्वाधान में निराकरण करने की गुहार लगाई गई है। मांग पूरी नहीं हो पाया है इसलिए दोबारा ध्यान आकर्षण कराने के लिए संयुक्त रूप से मंदिर से लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा गया जिसमें सभी पार्टी के नेता गण व्यापारी सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों की मौजूदगी। रही एसडीएम ने निराकरण करने का आश्वासन दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading