गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में फामा क्लब के द्वारा काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि विशेषज्ञ के रूप में चार्टेड एकाउंटेंट विकास फुलवदिया ने काॅमर्स के छात्रों के लिये नए भारत में आयकर दाखिल करने के महत्व के विषय पर व्याख्यान दिया। चार्टेड एकाउंटेंट विकास फुलवदिया ने बताया कि आयकर से होने वाली कमाई को सरकार अपनी गतिविधियों और जनता को सुविधा और सेवाएं देने के लिये इस्तमाल करती है साथ ही उन्होंने बताया कि जनता को साल में एक बार आई.टी.आर. फाॅर्म में सरकार को आमदनी, खर्च, निवेश और टैक्स देनदारी के बारे में बताना होता है जो कि आमदनी और खर्च का लिखित हिसाब किताब है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स बचत के विकल्प में निवेश करने, जरूरी चीजों पर खर्च करने और एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) चुकाने से संबंधित जानकारी भी छात्रों के साथ साझा की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया फामा क्लब वास्तव में फायनेंस एवं एकाउंटिंग विषय पर संस्थान के छात्रों के लिये कई तरह के आयोजन करता ही रहता है। इसी कड़ी में फामा क्लब के द्वारा नए भारत में आयकर दाखिल करने के महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है जो कि वास्तव में काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिये एक महत्वपूर्ण विषय है।
संस्थान की सह-निदिशिका डाॅ. तारिका सिंह सिरकवार ने बताया कि काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिये आयकर हमेशा से ही रुचिकर विषय रहा है लेकिन जिस तरीके से वर्तमान समय में आयकर विषय का दायरा बढ़ रहा है इस कारण से छात्रों के लिये रोजगार के लिये अवसर पर सृजित हो रहे है।
कार्यक्रम की समन्वयक सहायक प्राध्यापक कविता राणा विशेष रूप से कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही।
इस अवसर पर प्रो. (डाॅ.) नविता नत्थानी, डाॅ. अमिताभ महेश्वरी, डाॅ. शिवानी शर्मा, हर्षिता माथुर, अंकिता शर्मा, अजय जैन एवं गौरव सोइन भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.