हाशिम अंसारी, सीतापुर ( यूपी ), NIT; सीतापुर जिला के लहरपुर क्षेत्र के बिसवां मार्ग पर आये दिन सडक हादसे होते रहते हैं। पहले भी कई दर्दनाक हादसे इस रोड पर हो चुके हैं, चाहे वह नहर में बस पलटने वाली हो या गाड़ियों की आमने सामने भिड़ंत की, इस सिर्फ एक ही कारण है सड़क की डामर की परत का उखड़ जाना और गहरे गड्ढे हो जान, लेकिन प्रशासन योगी सरकार की आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहा है। 15 जून तक गढ्ढा मुक्त का आदेश था लेकिन यहां तो कोई देखने वाला ही नहीं है। बारिश होते ही इस सड़क का बुरा हाल हो गया है, जिससे आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।
आज बिसवां रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें रमेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी जीतामऊ जो कि लहरपुर अस्पताल में, महेश पुत्र प्रकाश निवासी जीतामऊ, सोहन पुत्र राम खेलावन निवासी सीतापुर दूसरी गाड़ी पर था । घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर भेजा गया । जिसमे एक कि हालत नाज़ुक बनी हुई है ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.