अबरार अहमद, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कु० मायावती जी के निर्देश के क्रम में जनपद सिद्धार्थ नगर की जिला कमेटी को रिव्यू किया गया है जो निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दिया गया। राजकुमार को पुनः जिलाध्यक्ष और शमीम अहमद को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया है।
महासचिव मुनीराम राजभर व कोषाध्यक्ष पद पर आलोक तिवारी, जिला कार्यकारिणी रामधनी गौतम व सुजीत कुमार को बनाया गया और बी.वी.एफ. रतनसागर व बामसेफ जितेन्द्र कुमार को जिम्मेदारी मिली है।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूर्व प्रत्याशी इटवा हरिशंकर सिंह, पूर्व प्रत्याशी कपिलवसतू कन्हैया प्रसाद कनौजिया, पूर्व प्रत्याशी बांसी आर.एस. पांडेय, पूर्व प्रत्याशी डूमरियागज इरफान मलिक, चेयरमैन डूमरियागज साजिया अतीक, चेयरमैन परतनिधी अतिकुर्रहमान, शुभकरन चौधरी, इंद्रजीत गौतम, घनश्याम गौतम, दिनेश चंद्र गौतम, महताब अहमद, मोहम्मद कैफ, विजयपाल कनौजिया, विनोद कुमार राव, हीरालाल कुरिल, चंद्ररिका गौतम, राधेश्याम गौतम, हरिगोविनद साहू, फिरोज़ सिद्दीकी, पुरूषोत्तम पांडेय, राजकुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।
पुनः जिला उपाध्यक्ष बनने पर शमीम अहमद ने शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.