सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:
खीरों कस्बे में स्थित दरगाह बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय उर्स कार्यक्रम के तहत पहले दिन दरगाह पर मुस्लिम समाज ने चादर पेश की गई साथ ही दरगाह परिसर को आकर्षक राेशन साज सज्जा के साथ सजाया। चादर का जुलूस मस्जिद से शुरू होकर खीरों चौराहे से होते हुए दरगाह परिसर में समाप्त हुआ। वहां पर स्थित मजार पर समाज के सदस्यों द्वारा फातिहा पढ़कर फूल अगरबत्ती पेश कर चादर पेश की गई व देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। वहीं शाम को दूसरे दिन प्रसिद्ध कव्वाल इन्तेजार साबरी (नागपुर) व कव्वाला बेबी डिस्को (दिल्ली) ने एक से बढ़कर एक कलाम बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे सरकार की शान में कलाम पेश किए। काफी संख्या में सभी धर्म के लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.