एसबीजीबीटी का 7 वां स्थापना दिवस चतुर्दिवसीय जनजागरूकता सांस्कृतिक हरी कीर्तन का हुआ आयोजन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

एसबीजीबीटी का 7 वां स्थापना दिवस चतुर्दिवसीय जनजागरूकता सांस्कृतिक हरी कीर्तन का हुआ आयोजन | New India Times

लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक चेतना जीवन मूल्यों का महत्त्व एवं संस्कृति का वास्तविक दर्शन होता हैं समाज व क्षेत्र के वृद्ध जनों का ज्ञान सजीव रूप में रहे एवं संस्कृति और सभ्यता जिस रूप से बढ़ रही है उनमें नैतिकता व राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सके। इसी क्रम में सोच बदलो गांव बदलो टीम के 7 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयकर आयुक्त डॉ सत्यपाल सिंह मीणा के साथ टीम सोच बदलो गांव बदलो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हरी कीर्तन का आयोजन एसजीबीटी परिसर बाड़ी में हुआ। सांस्कृतिक लोक गायन हरी कीर्तन की 12 टीमों ने भाग लिया। आधुनिकीकरण को अपनाने के हेर-फेर में भारतीय समाज आज परंपरागत रीतियों को भूलता नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन समुदाय के मनोरंजन के लिए लोक गायन की परंपरा जीवंत रहे इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। आयकर आयुक्त डॉ सत्यपाल सिंह मीणा ने बताया कि लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक चेतना करने का प्रयास है ताकि जीवन मूल्यों की जीवंतता बनी रहे। जीवन मूल्यों का जितना ह्रास हुआ है, उतना संभवतः कभी नहीं हुआ संयम अपरिग्रह तथा त्याग को तिलांजलि देकर मानव भौतिकता के चक्कर में परेशान है। यूनान मिश्र रोमा सब मिट गए जहां से एक बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, भारतीय संस्कृति की अक्षुणता बनाये रखने के लिए सुख-शांति एवं आत्मोन्नति के लिए आज जीवन-मूल्यों की महत्ती आवश्यकता है। युवाओं को निःशुल्क शिक्षा बालिका शिक्षा एवं महिला शसक्तीकरण हेतु टीम सोच बदलो गांव बदलो द्वारा जन जागृति निरंतर जारी है लोकगीत हरी कीर्तन भी किसी न किसी सामाजिक उद्देश्य को लेकर ही मुखरित हुए हैं। टीम द्वारा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में जनजागरण कर समाज को नई दिशा दिखाना है। टीम समन्वयक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि समाज में मूल्य संक्रमण ही पारिवारिक विघटन का मूल कारण बना है माता पिता भाई-बहन किसी के प्रति व्यक्ति का भावात्मक लगाव नहीं रहा परम्परागत रीति मूल्य निरर्थक हो गए हैं इस प्रक्रिया में अच्छे के साथ-साथ बुरा भी नष्ट हुआ है जो परम्परागत रूढ़ियाँ युगों से समाज को दीमक की तरह खा रही थी वे आज स्वयं ही खण्ड-खण्ड होकर बिखर गयी है लोकगीतों की इस अनुपम धरोहर का सांस्कृतिक हस्तांतरण आगे की पीढ़ी में भी होना चाहिए ताकि समाज में जीवंतता बनी रहे। सोच बदलो-गांव बदलो टीम के सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में टीम द्वारा उत्थान भवन सरमथुरा में विद्यार्थियों के कैरियर काउंसलिंग एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं मार्गदर्शक मंडल दिल्ली और जयपुर ने युवाओं व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में युवाओं को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ शिविर के समापन अवसर पर एसबीजीबीटी के सूत्रधार स्मार्ट विलेज धनौरा निवासी आयकर आयुक्त सत्यपाल सिंह मीना द्वारा समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading