Edited by B.S. Rajpurohit;
राधिका शर्मा, चंडीगढ़ (पंजाब), NIT;महिला एवं बाल कल्याण को समर्पित देश के अग्रणी संगठन वुमेन पॉवर सोसायटी इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति मोनिका अरोड़ा ने टीम का विस्तार करते हुए सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल बंसल व आगरा प्रभारी डॉ दिग्विजय शर्मा की अनुसंशा पर युवा समाज सेवी व्यक्तित्व के धनी राज वर्मा को आगरा मण्डल अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।गौरतलब है कि श्री वर्मा लगातार समाज सेवा कार्यो में सक्रिय हैं और आपने दो बेटियों को गोद ले रखा है और उनका लालन पालन कर रहे हैं ,साथ ही हर नेक कार्य में अग्रणी भूमिका का निर्ह्वहन करते हैं , आपके मनोयन होने पर आपने कहा की जिस विश्वाश के साथ सोसायटी ने जिम्मेदारी सुपुर्द की है उसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करुंगा और मोनिका जी अरोड़ा, अखिल जी बंशल, डॉ दिग्विजय जी शर्मा सहित सभी का आभार प्रकट किया।
राज वर्मा के आगरा मण्डल अध्यक्ष मनोनीत होने पर वुमेन पॉवर सोसायटी टीम ने श्री वर्मा को बधाई दी ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.