गणमान्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के हज़ारों प्रतिनिधियों ने सेवा सदन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य की धर्मपत्नी को अर्पित की पुष्पांजलि | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

गणमान्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के हज़ारों प्रतिनिधियों ने सेवा सदन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य की धर्मपत्नी को अर्पित की पुष्पांजलि | New India Times

सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर बीके श्रॉफ की धर्मपत्नी एवं सीए भरत श्रॉफ एवं प्रदीप श्रॉफ की माता श्री के निधन पर उठावना एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन गुरुवार 4 मई को शाम 5:00 बजे से 5:15 के बीच इतवारा नागझिरी स्थित विशालाड गणपति वाड़ी के सभागृह में आयोजित किया गया, जिसमें बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी, पूर्व निगम अध्यक्ष एवं वृहद गुजराती समाज बुरहानपुर के अध्यक्ष मनोज वल्लभदास तारवाला सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि गण, बुरहानपुर कर सलाहकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों और अनेक व्यापारी गणों, समाज जनों ने शिरकत करके दिवंगत श्रीमती सुशीला बेन को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि सभा के प्रारंभ होने के पहले बुरहानपुर के सीनियर एडवोकेट एवं अध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ सदस्य संतोष देवताले ने स्वर्गवासी सुशिलाबेन श्रॉफ के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए माताजी सुशीला बेन ने अपने परिवार एवं बच्चों को किस प्रकार शिक्षित और संस्कारित किया, यह सब आपके सामने हैं। उन्होंने माताजी सुशीला बेन के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी दी।

गणमान्य जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं के हज़ारों प्रतिनिधियों ने सेवा सदन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य की धर्मपत्नी को अर्पित की पुष्पांजलि | New India Times

इस अवसर पर कर सलाहकार संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष पंकज सोमैया, शैली कीर, किरीट कुमार शाह,ललित ओ जैन, चेतन यादव, एसके कक्कड़, रुपिंदर सिंह कीर, दिलीप भावसार, रमनलाल बजाज, प्रशांत तिवारी, एलआईसी के अनेक एजेंट, डॉक्टर आई एल मुंदड़ा, केडी बॉस, जयश्री देवड़ा, मुकेश देवड़ा, डॉ अशेष श्रॉफ, सकल पंच गुजराती मोड़ वनिक समाज शनवारा बुरहानपुर के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पी एम शाह, प्रकाश कानूनगो महाराज, श्री एवं श्रीमती डॉ राकेश लाड, रामधारी मित्तल, सुनील सलूजा, सुनील गुजराती, कमल कुमार रसिकलाल भरतीया, राजेश कुमार रसिकलाल भारतीया, बोहरा समाज की ओर से मोहम्मद मर्चेंट, मुस्लिम समाज की ओर से इकबाल अंसारी एवं सलीम अख्तर अंसारी सहित हजारों महिलाओं और पुरुषों ने उपस्थित होकर सुशीला बेन श्रॉफ को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की और प्रोफेसर बीके श्रॉफ परिवार के रश्मि प्रदीप श्राफ, डॉक्टर माधवी भरत श्राफ एवं समस्त श्राफ परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट कर उन्हें संबल प्रदान किया। और प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत सुशीला बेन श्रॉफ को अपने श्री चरणों में उच्च से उच्च स्थान प्रदान करें। और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading