संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल (भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने के लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका निकाल करें तथा राजपत्रित अधिकारीगण भी थाना स्तर पर लंबित अपराधों की समीक्षा आवश्यक रूप से करें। एसपी ग्वालियर द्वारा समंस-वारंट तामील व सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से लेकर निकाल हेतु थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया। उनके द्वारा उपस्थित थाना प्रभारियों को विवेचकों द्वारा किये जा रहे अनुसंधान के लिए एक रजिस्टर अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिये जिससे यह पता चल सकेगा कि लंबित अपराधों में विवेचक द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर उन्होने थाना प्रभारियों को थाने में साफ-सफाई तथा उचित रिकॉर्ड संधारण करने के लिए भी कहा गया और थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना जाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि थाना प्रभारी का अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए, यदि कोई पुलिसकर्मी किसी गलत कार्यवाही में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माननीय न्यायालय से पुलिस कर्मियों के लिये जारी होने वाले समंस/वारंटों की शत्-प्रतिशत तामीली कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई कि चोरी, नकबजनी, लूट तथा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जावे तथा पुराने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट तथा नकबजनी के अपराधों का शीघ्रता से खुलासा करने के प्रयास किये जाएं। बैठक में एसपी ग्वालियर द्वारा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्रता से निराकरण कराने के लिये कहा गया। बैठक में एसपी ग्वालियर ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय गुंडों, बदमाशों तथा सटोरियों, मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वालों, अवैध शराब, नकबजनों, वाहन चोरों तथा आदतन अपराधियों को सूची बनाकर उनकी तस्दीक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके द्वारा विगत दिनों में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए थाना प्रभारियों को भी अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने में यातायात पुलिस का सहयोग करने के निर्देश दिये और कहा कि चेकिंग के दौरान विवाद से बचने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग आवश्यक रूप से की जाए जिससे पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को कोई गलत न ठहरा सके। समस्त थाना प्रभारियों को मकानों के अन्दर अवैध रूप से संग्रहित कर रखे गये विस्फोटक पदार्थ के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने थाना क्षेत्र में किराए से रहने वाले किरायेदारों की सूचना पुलिस को देने के लिए मकान मालिक को पाबंद करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये।
बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे, डीएसपी यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, श्री बैजनाथ प्रजापति, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह, के अलावा पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं शहर व देहात के समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.