मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने अर्चना वर्मा को मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। अर्चना वर्मा को जिताने के लिए जिले भर के भाजपाइयों ने कमर कस ली है। इसी के चलते पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के बेहद करीबी कौशल मिश्रा और विनीत मिश्रा ने सुबह-सुबह दर्जनों मोहल्लों में अर्चना वर्मा के साथ में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। कौशल और विनीत ने मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा के साथ में नगर निगम के मोहल्ला दुर्गा एनक्लेव और भारद्वाज कॉलोनी में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर नगर निगम महापौर चुनाव में जनता से अर्चना वर्मा को समर्थन देने की बात कही। इस दौरान प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह भन्नू, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र , क्षमा वर्मा, अमित वाजपेयी एडवोकेट, प्रमोद मिश्र , ऋषि वर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.