मंत्री महाजन-पाटिल नहीं जीत सके जलगांव APMC, नतीजों में शिंदे गुट का सबसे अधिक नुक़सान, मुक्ताईनगर में एकनाथ खड़से का दबदबा कायम | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मंत्री महाजन-पाटिल नहीं जीत सके जलगांव APMC, नतीजों में शिंदे गुट का सबसे अधिक नुक़सान, मुक्ताईनगर में एकनाथ खड़से का दबदबा कायम | New India Times

पूरे राज्य में हो रहे कृषी उपज बाजार संस्थाओं के चुनावों के तीसरे चरण के नतीजों में महाविकास आघाडी नंबर 1 पर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 157 में MVA को 90 और भाजपा शिंदे को 50 संस्थाओं पर सफलता प्राप्त हुई है। जलगांव जिले की 12 कमेटियों में से MVA ने 7 पर वहीं भाजपा शिंदे महायुती ने 5 पर जीत का परचम लहराया है। चालीसगांव, जामनेर, भुसावल, यावल, धरणगांव महायुती के खाते में गए हैं। जलगांव, पारोला, चोपड़ा, रावेर, बोदवड, अमलनेर महाविकास आघाडी। पाचोरा के रुझान MVA के पलड़े में जा सकते हैं। मुक्ताई नगर के बोदवड कमेटी में NCP नेता एकनाथ खडसे के पैनल ने क्लीन स्वीप किया। मंत्री गुलाबराव पाटिल अपने गृह नगर धरणगांव कमेटी बचाने में सफल रहे। जामनेर के नतीजों के आंकलन से पता चलता है कि MVA के तमाम प्रत्याशी महज 50 से 100 वोटों के अंतर से पराजित हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जामनेर की जीत को बड़ा बताकर राज्य में भाजपा की हुई हार से जनता का ध्यान हटाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

मंत्री महाजन-पाटिल नहीं जीत सके जलगांव APMC, नतीजों में शिंदे गुट का सबसे अधिक नुक़सान, मुक्ताईनगर में एकनाथ खड़से का दबदबा कायम | New India Times

एकनाथ शिंदे गुट के 4 विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों की मार्केट कमेटियां गंवाकर सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। गिरीश महाजन – गुलाबराव पाटिल यह दो दो कैबिनेट मंत्री होने के बाद भी महायुती को जलगांव जैसी बड़ी और महत्वपूर्ण मार्केट कमेटी के नतीजों में हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र राज्य सहकार चुनाव प्राधिकरण की ओर से चार चरणों में घोषित कुल 253 कृषि उपज समितियों में 18 निर्विरोध चुनी जाने के पश्चात चरणबद्धता के तहत 147 संस्थाओं के लिए 28 अप्रैल को मतदान हुआ जिसमें 37 संस्थाओं की मतगणना उसी दिन हो गई है। चरणबद्ध तरीके से हो रहे सहकार क्षेत्र के इन चुनावों के दूसरे चरण में 88 संस्थाओं के लिए आज 30 अप्रैल को मतदान हुआ जिनमें से 78 संस्थाओं की मतगणना आज यानी 30 अप्रैल को हुई जिनमें जलगांव की 6 कमेटियां शामिल थीं। 88 में शेष बची 10 कमेटियों की मतगणना कल 1 मई को की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading