टीचर्स सेल्फ केयर टीम के तत्वाधान में आयोजित किया गया सम्मान समारोह, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ में गुरूवार रात्रि आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

टीचर्स सेल्फ केयर टीम के तत्वाधान में आयोजित किया गया सम्मान समारोह, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ में गुरूवार रात्रि आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम | New India Times

विकास खण्ड खुनियांव अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ में गुरूवार की रात्रि टीचर्स सेल्फ केयर टीम सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में वार्षिक उत्सव, अभिभावक, गणमान्य नागरिक, पुरातन छात्र व जनप्रतिनिधि, बच्चों के नामांकन, ठहराव हेतु किए गए सहयोग के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्तम चौबे रहे एवं विशिष्ट अतिथि टीचर्स सेल्फ केयर टीम के प्रदेश महामंत्री/सह संस्थापक सुदेश पाण्डेय, प्रदेश के सहसंस्थापक/प्रबंधक महेंद्र वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय वर्मा, राकेश श्रीवास्तव व प्रदेश आईटी सेल प्रभारी आनंद अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परंपरा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रित लोगों का स्वागत कर आए हुए अतिथियों का स्वागत मल्यापर्ण, अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्र, छात्राओं सुमन पूजा, गायत्री, चांदनी, राज, अंकित के टीम द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिसका प्रशंसा आए मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथि व अभिभावकों ने भूरी भूरी किया। मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम तैयारी हेतु अध्यापिका शशिबाला सोनी व उनके टीम की प्रशंसा कर किया। विशिष्ट अतिथि सुदेश पाण्डेय व महेन्द्र वर्मा द्वारा टीचर्स सेल्फ केयर टीम के उपलब्धियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डालकर सभी शिक्षक व शिक्षिका को इससे जुड़ने व अपने परिवार को सहयोग करने का अपील किया गया। व्यवस्थापक व विद्यालय के प्रभारी अनिल त्रिपाठी द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया। अपने उदबोधन में विद्यालय के अब तक के उपलब्धियों व ग्रामीण अभिभावक के सहयोग पर चर्चा किया। इसके साथ ही विद्यालय विकास हेतु एक क्रमानुसार दस बिन्दुआेंं का मांग पत्र मुख्य अतिथि वित्त एंव लेखा अधिकारी नीलोत्तम चौबे के माध्यम से विभाग को दिया गया। जिससे विद्यालय की भौतिक स्थिति में और सुधार लाया जा सके। इसी के साथ जनपद के स्व शिक्षक के परिवार को गतिमान सहयोग के क्रम में बताया की सभी के सहयोग से मृतक शिक्षक के परिवार को 38 लाख से ऊपर तक का सहयोग प्राप्त हुआ है। जो की एक शिक्षक द्वारा मात्र 60 रुपए के सहयोग से दिया गया पूरे प्रदेश के शिक्षकों द्वारा परिवार के सदस्य के खाते में भेजी गयी राशि है। यह बेसिक शिक्षा परिवार के शिक्षकों के दुखद समय में किया गया सहयोग है। जो कि एक विशेष उपलब्धि है। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति में शासन की मंशानुसार देश भक्ति गीत, किसान, वर्तमान शिक्षा परिदृश्य, सेव वाटर, संचारी रोग नियंत्रण, स्कूल चलो अभियान आदि बहुत से कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ मुख्य आकर्षण पुरातन छात्र छात्राओं का सम्मेलन, बच्चों, अभिभावकों व आए हुए ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, सहयोगी जनों का सम्मान मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल त्रिपाठी द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्षों में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी गई। छात्राओं को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन धनंजय मिश्रा ने करके सभी दर्शकों व श्रोताओं को अन्तिम समय तक एक सूत्र में बांधे रखा। उपस्थित जनता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। बच्चों के कार्यक्रम तैयारी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष खुनियांव शशिबाला सोनी और शुभावती यादव, स्वाति परासर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित आमंत्रित अतिथि प्रिंस मिश्रा, कुद्दुस मो., प्रधान प्रतिनिधि एहसान अली सहित कुलदीप, प्रशांत मिश्रा, अमरमणि दुबे सहित कई गांव के सम्मानित अभिभावक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक सहित शकुंतला त्रिपाठी, लाल जी तिवारी, शिव प्रकाश पांडेय, समसुद्दीन अहमद, मनोज यादव, मृत्युंजय सिंह, पृथ्वीराज, संतोष गौड़, आलोक शुक्ला, राजाराम, हेमंत गुप्ता सहित भारी संख्या में ब्लॉक, जनपद के शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, व बेसिक शिक्षा परिवार के कार्मिक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा से आम जनमानस को जोड़ने व उनके पाल्यों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करते हुए खुद द्वारा खुद के परिवार का सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम एम. पी. त्रिपाठी मेमोरियल सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading