हाशिम अंसारी, सीतापुर ( यूपी ), NIT; सीतापुर जिला के लहरपुर में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रवण मास के अंतिम दिन में 11:05 से 1:30 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहा। रक्षाबंधन के दिन बहनों ने भाइयों की कलाई पर
“येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल: तेनत्वांप्रतिबंधनामि रक्षेमाचल माचल ।”
महामंत्र का उच्चारण करते हुए राखी बांधी और दीर्घायु होने की कामना की साथ ही भाइयों ने भी बहन के सुख-दुख में साथ रहने का वचन दिया। रक्षाबंधन का त्यौहार आपसी भाईचारे और प्रेम का त्यौहार माना जाता है। ऐसा ही मध्यप्रदेश में देखने को भी मिला जहां एक 45 साल की खानदानी दुश्मनी इस रक्षाबंधन के पर्व पर दोस्ती में बदल गई। इस दुश्मनी में दर्जनों कत्ल हुए परन्तु इस त्योहार ने आपस में प्रेम पैदा कर दिया उसके बाद आज रक्षाबंधन के दिन वह दुश्मनी दोस्ती में बदल गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.