सीमावर्ती जिलों में तूफान के साथ बारिश, आसमान से बम की तरह गिरे ओले, सोशल मीडिया पर पंचनामों के आदेश जारी | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

सीमावर्ती जिलों में तूफान के साथ बारिश, आसमान से बम की तरह गिरे ओले, सोशल मीडिया पर पंचनामों के आदेश जारी | New India Times

मराठवाड़ा उत्तर महाराष्ट्र के तटीय जिलो जलगाँव और छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद ) मे आज kh BH लगातार तीसरे दिन तूफानी बारिश के साथ ओलो ने हाजरी लगाई है ! सोयगांव , शेंदुर्नी , जामनेर मे तेज वर्षा हुई वही पहुर पालधी मे बारिश के साथ आसमान से 100 ग्राम वजन तक के ओले बम की तरह जमीन पर आ धमके ! जिले मे कुछ जगहो पर गाज गिरने की भी खबरे है जिसमे जीवहानी हुई है ! मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यह माहौल आनेवाले 2 दिनो तक रहने वाला है ! खेती की बात करे तो ग्राउंड ज़ीरो पर स्थिती इतनी खराब है की सारी की सारी कृषी उपज लगभग बर्बाद हो चुकी है ! कल कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने अपने साक्षात्कार मे कहा कि यह बेमौसमी बारिश है इसके लिए सरकार किसानो को नियमानुसार मदत करेगी पंचनामो के आदेश दे दिए गए है ! ज्ञात हो कि शिंदे फडणवीस सरकार ने प्राकृतिक आपदा से खेती के होनेवाले नुकसान की भरपाई को लेकर पुराने नियम रद्द कर नए नियम बनाए है जो किसानो के हित मे नही है ! इस आपत्ती मे किसानो का ढाढस बढ़ाने के लिए CM और DCM का कोई बयान सार्वजनिक तौर पर सुनने मे नही आया है ! कोरोना की वैश्विक विभीषिका मे उद्धव ठाकरे पर होमसेट और फेसबुक लाइव मुख्यमंत्री होने का आरोप लगाने वाले शिंदे फडणवीस सरकार के मंत्री इस आपत्ती मे किसानो को उनके हाल पर छोड़कर कर्नाटक मे अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है ! प्रचार के दौरान हि फोन पर प्रशासन से बतियाकर पंचनामो के आदेश दे रहे है ! मंत्रीयो की इस संवेदनशीलता को आप उनके सोशल मीडिया साइड्स से जारी संदेशो से महसुस कर सकते है ! ज्ञात हो कि अगस्त 2019 मे अलमट्टी डैम के बैक वाटर को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार के कुप्रबंधन से कोल्हापुर , सातारा , सांगली , सोलापुर जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट मे आ गए थे ! तब देवेन्द्र फडणवीस सत्तावापसी के लिए राज्य मे महाजनाशिर्वाद यात्रा कर पार्टी के लिए वोट मांग रहे थे ! राजनीति के इतिहास मे पक्ष – विपक्ष की असंवेदनशीलता की ऐसी कई दस्ताने है जिन्हे आम जनता ने भुला दिया है !
APMC के लिए मतदान संपन्न –
जलगाँव जिले के धरणगांव , चालीसगांव , पाचोरा – भड़गांव , बोदवड , जामनेर कृषी उपज मंडी संस्थाओ के लिए आज मतदान संपन्न हुआ ! मंत्री गिरीश महाजन के गृह नगर जामनेर मे 90 फीसद मतदान हुआ यहाँ भाजपा और मवीआ के बीच सीधी टक्कर है ! कल 29 अप्रैल को वोटो की गिनती होगी !


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading