Edited by Sandeep Shukla; लखनऊ, NIT; स्वाइन फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी राजकीय मेडिकल कालेजों में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए 129 बेड और 42 वेंटीलेटर आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ के के गुप्ता ने मीडिया को बताया कि सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू रोगियों के लिए कम से कम पांच बेड अारक्षित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कुल मेडिकल कॉलेजों में 129 बेड, 42 वेंटीलेटर आरक्षित करने के लिए उनके प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए गए हैं ताकि स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की बाधा न आये।
महानिदेशक ने बताया कि सभी राजकीय मेडिकल कालेजों में 500 से 750 के मध्य टेमी फ्लू टेबलेट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, मेरठ में सर्वाधिक 41 संदिग्घ रोगी आये हैं, जिनकी जांच के उपरान्त उनमें से 25 रोगी पाजिटिव पाये गये हैं, जिनमें से 03 रोगियों की मौहो चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसी को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कालेज मेरठ में स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए पूर्व से आरक्षित बेडों की संख्या को बढ़ाते हुए 30 बेड का आईसोलेशन वार्ड तथा 12 वेटीलेटर आरक्षित किये गये हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.