अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
शनिवार को ईद, अक्षय तृतीया, परशुराम व महात्मा बसवेश्वर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इन त्योहारों को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल रहा। हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को बधाई दी और सामाजिक सद्भावना के दर्शन कराए। ईद के मौके पर ईदगाह मैदान में सामूहिक नमाज अदा की गई। अक्षय तृतीया के अवसर पर घड़े भरकर और आग जलाकर पूर्वजों को याद किया है। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर रेणुका देवी मंदिर में सुबह महा आरती की गई।
महात्मा बसवेश्वर जयंती के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। साथ ही बारापाथर के पास बसवेश्वर चौक पर अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच अक्षय तृतीया और ईद के मौके पर आम, तरह-तरह के फलों और मांडों से तैयार खापर पूरी की भारी मांग रही।
अक्षय तृतीया, राजमन ईद, भगवान परशुराम जयंती और महात्मा बसवेश्वर जयंती सभी धार्मिक त्योहार एक ही दिन आने से दुग्धशर्करा योग बना। ईद के मौके पर शहर में कई कार्यक्रम हुए। भारी मात्रा में कपड़े की खरीदारी हुई। अक्षय के कारण घाघर, आम, पूरनपोली और पूरक सामग्री के क्रय-विक्रय से अच्छा आर्थिक कारोबार हुआ।
पांझरा नदी के तट पर मुख्य ईदगाह मैदान में सामूहिक नमाज अदा की गई। बच्चों सहित मुस्लिम भाइयों ने। देश में अमन चैन की कामना की। जिला पुलिस प्रशासन ने मुलिम भाइयों को गुलाब का फूल देकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, एलसीबी पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल, नगर पुलिस निरीक्षक आनंद कोकरे मौजूद रहे. राकांपा के क्षेत्रीय महासचिव इरशाद जागीरदार ने भी ईद की बधाई दी।
सोना खरीदने उमड़ी भीड़
साढ़े तीन शुभ दिनों में से एक अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त माना जाता है।इस दिन सोना खरीदते हैं। लेकिन सोने की कीमतों में उछाल है। आज भाव घटकर 60,400 रुपये पर आ गया। लिहाजा सराफ बाजार में सोना खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.