नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, हजारों लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआएं | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, हजारों लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआएं | New India Times

देवरी नगर में ईद उल फितर का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को नगर व आसपास के क्षेत्र से आए हजारों मुस्लिम भाइयों ने देवरी नगर के कर्बला स्थित ईदगाह पर मुकर्रर वक्त 8:30 बजे पहुंच कर सामूहिक रूप से ईद उल फितर की नमाज अदा की जिसमें मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े एवं बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए। ईदगाह पर ईद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मुबारिक कारी साहब ने अता कराई वही जो लोग ईदगाह नहीं पहुंच पाए या ईदगाह तक जाने में असमर्थ थे उन लोगों के लिए नगर की जामा मस्जिद में 9:00 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई। नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने ईश्वर अल्लाह के सामने हाथ फैला कर अपने गुनाहों की तौबा और बख़्शिश करने के लिए दुआएं मांगी, साथ ही हिंदुस्तान ए मुल्क की तरक्की और देश में अमन चैन भाईचारा कायम रहने एवं देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों और सुरक्षाबलों की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। नमाज के पश्चात सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह स्थित कब्रिस्तान पहुंचकर अपने-अपने मरहूमो के लिए दरूदे फातिहा पढ़कर उनकी बक्सशिस करने की दुआएं मांगी। इसी दौरान सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, हजारों लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआएं | New India Times

वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने अपने समर्थकों के साथ ईदगाह पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करते हुए नगर के सभी मस्जिदों के हाफिज इमाम साहब एवं ईदगाह कमेटी और मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों को मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत इस्तकबाल किया गया। इसी दौरान विधायक हर्ष यादव के द्वारा पूर्व में अपनी विधायक निधि मद से निर्माण कार्य कराए गए स्वागत गेट और पुल का लोकार्पण किया गया इसके पूर्व में विधायक यादव के द्वारा ईदगाह पर फर्श निर्माण एवं नलकूप खनन भी कराया गया था जिसके लिए जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी एवं सभी मुस्लिम भाइयों ने विधायक हर्ष यादव का आभार माना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व, हजारों लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआएं | New India Times

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज एवं ईदगाह कमेटी के द्वारा ईदगाह पर बरसात के दिनों में जनाजा रखने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण एक भवन निर्माण कराए जाने की मांग की जिसपर मुस्लिम समाज की मांग का समर्थन करते हुए विधायक यादव के द्वारा शेड निर्माण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे नगर के समाजसेवी भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि संदीप बबलू जैन के द्वारा सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं उनके द्वारा 51 हजार रुपए की राशि रंगरेज मोहल्ला मस्जिद के लिए दान स्वरूप दी गई। वही उनके द्वारा पूर्व में भी ईदगाह के लिए बाउंड्री वाल तार फेंसिंग निर्माण कार्य हेतु 51 हजार की राशि प्रदान की गई थी। एवं नगर की जामा मस्जिद एवं छोटी मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उनके द्वारा घोषणा की गई इसके लिए मुस्लिम समाज कमेटी के द्वारा संदीप बबलू जैन का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading