अतिश दीपंकर, पटना ( बिहार ), NIT; आरपीएफ ने दो यात्रियों के बैग की जांच कर उनके पास से बडी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। दोनों आरोपियों और शराब को आरपीएफ ने पटना जीआरपी के हवाले कर दिया है।
स्टेशन पर गाड़ी खेड़ी होने पर RPF एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी की सघन जाँच की गई इस दौरान दो व्यक्तियों को गाड़ी से उतरते ही पकड़ लिया गया। उसके पास के 4 बैग को चेक करने पर उसमें झारखण्ड के बने हुए 765 नग शराब का पाउच बरामद हुआ। दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पोस्ट पर लाया गया। घटनाके बाबत एक लिखित रिपोर्ट जीआरपी पटना को दी गई। जहां आरोपियों के खिलाफ जीआरपी पटना ने केस नंबर 410/17 6 8 17 U/S 30(a) बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.