अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
साक्री तहसील के निजामपूर ग्राम समीप चिपलीपाड़ा ग्राम में मंगलवार को एक मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं। मृतकों में एक नाबालिग बच्ची भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड ने यह जानकारी दी है। पुलिस विस्फोट की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में माँ -बेटी की झुलस कर मौत हो गई है। निजामपुर के चिपलीपाड़ा गांव में ये हादसा हुआ है। गांव के ही लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। मोमबत्ती की फैक्ट्री में कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था, जिसमें अचानक से आग की चिंगारी लग गई और फिर देखते-देखते धमाका हो गया। बता दें कि बर्थडे में इस्तेमाल होने वाली मोमबत्ती से लेकर अन्य मोमबत्तियां यहां बनाई जाती थीं। बताया जा रहा है कि पोटाश गंधक का भी इस्तेमाल इसमें होता था लेकिन कारखाना प्रशासन ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि यह आगजनी शार्ट सर्किट के कारण हुई है। भीषण आग में चार महिलाओं की दुर्भाग्य से मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
इस कारखाने में जन्मदिन पर जलाने वाली आकर्षक मोमबत्ती का निर्माण किया जाता था। इसी बीच दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट से यह भयानक आग लग गई और प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि आग लगने से इन चारों महिलाओं की मौत हो गई।
मृतक मजदूर जैतने का निवासी था। मरने वालों में आशाबाई भैया भागवत 35, राजश्री भैया भागवत 15, नैना संजय माली और सिंधुबाई धुड़कु राजपूत शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने बताया कि आग लगने का सही कारण जांच में ही सामने आएगा।
इस मामले में निजामपुर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी घायलों को इलाज के लिए नंदुरबार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मरने वाली महिलाओं में एक नाबालिग़ लड़की भी बताई जा रही है। पुलिस अब आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.