गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर विधानसभा के सेवा नगर में खोली गई शराब की दुकान के विरोध में कई दिनों से धरना पर बैठे स्थानीय निवासियों मातृशक्ति के समर्थन में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा जी के नेतृत्व में शाम को 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक सांकेतिक धरना देकर क्षेत्रीय निवासियों की मांग का समर्थन कर सेवा नगर से शीघ्र से शीघ्र शराब दुकान हटाए जाने की मांग की। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा की मंत्री जी जब आप कांग्रेस में थे और शराब की दुकान का समय 1 घंटे बड़ा था तब आप हर चौराहे पर जाकर शिवराज सिंह सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड किया करते थे आज तो आप ही मंत्री हैं और आपकी ही सरकार है फिर हर गली हर चौराहे में शराब की दुकानें क्यों खोली जा रही है वह भी डबल डबल सरकार जिन्हें kampojit कहती है धरने को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा जी ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि हमारी मातृ शक्ति आज इस सरकार के विरोध में धरने पर बैठी है और शिवराज सिंह चौहान जी ने अपनी बहने कहती हैं आज वही बहने अपने भाई के खिलाफ उन्हें धरने पर बैठना पड़ रहा है अगर आप जरा सा भी बहनों के सच्चे हितैषी हैं तो शराब की दुकान तुरंत हटाए अगर दुकान पर शीघ्र सेवा नगर से नहीं हटाई गई तो कांग्रेस पार्टी तो कांग्रेस पार्टी मंत्री जी के बंगले पर जाकर सुंदरकांड करेगी और उनकी सद्बुद्धि की प्रार्थना करेगी धरने को पार्षद पीपी शर्मा सुरेंद्र चौहान शकील मंसूरी मनीष मन्ना हिमांशु कुलश्रेष्ठ अजीत गोस्वामी सुरेश प्रजापति आदि ने भी संबोधित किया धरने में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान नवीन बलकारिया भगवान दास साहू निखिल गोष्ट विष्णु कुशवाह सोहेल खान मोनू राजावत चंदन हार अर्जुन चंदेल दिनेश पाल भैया दीपू भदौरिया अशरफ खान अर्पित शुक्ला दीपेंद्र शर्मा अवनीश शर्मा मुन्नालाल खरे मदन शर्मा शौकत खान अमन शाक्य बबीता साहू अनीता साहू नीतू साहू प्रीति साहू शीला साहू गीता साहू वंदना साहू मधु गुप्ता मधु राठौर सुनीता साहू ज्योति साहू गोगी साहू भावना साहू गायत्री साहू नेहा साहू नीलम साहू सोनिया साहू वर्षा साहू मनीषा साहू सोनू साहू रानी साहू खुशबू साहू मीरा राठौर शांति गोष्ट उषा राठौर वेद प्रकाश साहू अजय साहू करण साहू उमेश साहू रोहित चावला गजेंद्र राजू गुप्ता अनिल साहू बीएल साहू राहुल साहू सुमित साहू संतोष कुमार रोहित धीरज चावला राजन भदोरिया निखिल साहू धर्मेश देपुरिया धरने कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया और आभार मंडल अध्यक्ष मोनू जैन ने किया
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.