गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के मार्केटिंग क्लब एवं इंडियन डेन्टल ऐसोसिएशन (आईडीए) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय डेन्टल स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के प्रांगण में किया गया।
एक दिवसीय डेन्टल स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारंभ 11 अप्रैल 2023 को संस्थान में किया गया जिसके शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. आलोक पुरोहित एवं डाॅ. मनुस्मृति पुरोहित उपस्थित रहे।
डाॅ. पुरोहित ने अपने व्याख्यान में दाँतों में होने वाली बीमारियाँ एवं उनके रोकथाम के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि दाँतों की जाँच प्रतिवर्ष आवश्यक रूप में करवानी चाहिए जिससे कि दाँतों में होने वाली बीमारियों को रोका एवं सही उपचार किया जा सके। डाॅ. पुरोहित ने प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी शिविर के आयोजन के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनुस्मृति पुरोहित ने छात्रों को अपने भाषण में तम्बाकु एवं तम्बाकु से बनने वाले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी साथ ही तम्बाकु से होने वाले दाँतों पर प्रभाव को अपने प्रिजेन्टेशन के माध्यम से बखूबी छात्रों को समझाया।
डेन्टल स्वास्थ्य जाँच शिविर में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन के कुल 11 डाॅक्टरों ने भाग लिया और 1200 से अधिक छात्रों की दाँतों की जाँच कर दवाईयाँ भी छात्रों को दी। इस जाँच शिविर में प्रमुख तौर पर डाॅ. निखिल पुरोहित, डाॅ. आशुतोष शर्मा, डाॅ. अंशुल तिवारी, डाॅ. अनिल सिकरवार, डाॅ. सतीश गुप्ता, डाॅ. प्रतीक जैन, डाॅ. उत्कर्ष गुप्ता एवं डाॅ. आशीष कुशवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के सहनिदेशक डाॅ. तारिका सिंह उपस्थित हुई और अपने वक्तव्य में इस तरह के आयोजन को क्रियान्वयित किये जाने की आवश्यकता की बात कही।
कार्यक्रम का शुरुवाती स्वागत भाषण डाॅ. स्नेहा राजपूत, स्पेसिएलाईजेशन काॅर्डिनेटर एवं धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ. निश्चय उपमन्यु ने दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.