वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय की प्रेरणा से बेसिक शिक्षा अपने नित नये आयामों को छू रही है।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय काशीपुर विकास क्षेत्र बिजुआ के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष वर्मा ने एक नई पहल की है। विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति एवं वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को अपने वेतन से स्वयं के खर्च पर एसी बस से लखनऊ टूर करवाया, बच्चों ने लखनऊ में चिड़ियाघर और आंचलिक विज्ञान केंद्र का खूब लुत्फ उठाया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि अगर भविष्य में मौका मिलता है तो अगले वर्ष से अब यहां प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। हर वर्ष अलग-अलग जगहों का भ्रमण कराया जाएगा जिससे गांव के प्राइमरी के बच्चे बाहर जाकर बाहरी माहौल को सीख सकें और नई नई जानकारियां प्राप्त कर सकें। सभी गांव वालों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक के इस कार्य की इतनी प्रशंसा की है ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होने चाहिए। इससे पहले भी आशुतोष कुमार ने अपने वेतन से सभी बच्चों को प्रतिवर्ष आई कार्ड एवं टाई बेल्ट वितरित करते रहते हैं, यह लगातार अपने कार्यों के लिए जिले में चर्चा का केंद्र रहते हैं, इनके इन्हीं कार्यों के लिए जिलाधिकारी ने अपने आवास पर सम्मानित भी किया था। मिशन कायाकल्प में प्राथमिक विद्यालय काशीपुर का ढांचा बदलकर विद्यालय को बुनियादी स्तर को सुधार दिया है और प्रयास निरंतर जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.