तीन बैचों में 75 एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण, जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी: सीएमओ | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

तीन बैचों में 75 एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण, जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी: सीएमओ | New India Times


स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के सफल संचालन और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से जिले की 75 एएनएम को तीन अलग- अलग बैच बनाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक बैच की प्रशिक्षण अवधि 12-12 दिन रही जिसमें से सात दिन तकनीकी सत्र एवं पांच दिन कौशल
अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से आवासीय रहा है। शुक्रवार को तीसरे बैच का प्रशिक्षण पूरा हुआ। इस मौके पर सीएमओ कार्यालय सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती, धात्री व बच्चों की देखभाल के साथ टीकाकरण, जांच, संस्थागत प्रसव व अन्य सहायता के लिए एएनएम (आक्सीलिएरी नर्स मिडवाइफ) की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से सभी नव नियुक्त एएनएम को लाभ होगा। इसके साथ ही जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और भी सुदृढ़ होंगी। एसीएमओ (आरसीएच) डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थी को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित तमाम कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तमाम सुविधाओं समेत अन्य आवश्यक जानकारी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य, प्रसव के समय होने वाली कठिनाइयों और दुघर्टनाओं से बचने का तरीका और उपचार, परिवार नियोजन और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता लल्ला सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी एएनएम को अपने कर्तव्यों के प्रति वचनबद्ध होकर कार्य करने की भी सलाह दी गई जिससे कि लाभार्थी को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए।
एएनएम के कार्य
एएनएम उप केंद्रों पर पहुंचकर गर्भवतियों, धात्रियों व शिशुओं को स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ देती हैं। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर गर्भवतियों व बच्चों की जांच भी करती हैं। डोर टू डोर अभियान के साथ सार्वजनिक स्थलों पर शिविर करती हैं। एएनएम को 49 प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इसमें बीपी मशीन, स्टेथोस्कोप (आला), दो वजन मशीन (बच्चों-बड़ों के लिए), हब कटर, स्टेडियो मीटर, पेट जांचने के लिए टेबल-तख्त, एनाफायलेक्सिस किट, ईसीपी पैकेट, मूत्र परीक्षण स्ट्रिप्स व संग्रह कप, एचआइवी किट, सिफलिस किट, फेटोस्कोप एंड डापलर, एचबी परीक्षण स्ट्रिप, आयरन, कैल्शियम, जिंक समेत कई प्रकार की सामान्य दवा, गर्भनिरोधक सामग्री व स्टेशनरी शामिल है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading