मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ग्राम ढाबा, में ‘‘माय आधार पोर्टल‘‘ के माध्यम से लाईव प्रक्रिया को देखते हुये महिला श्रीमती अनीता बाई का आधार अपडेशन किया एवं ऑनलाईन लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पंजीयन कार्य करवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार ढाबा निवासी महिला श्रीमती अनीता बाई कई वर्ष पूर्व महाराष्ट्र राज्य से आकर यहाँ रहने लगी, जिनका जनवरी माह में मतदाता सूची में नाम दर्ज हुआ हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिये वे शिविर पंहुची थी। कलेक्टर ने महिला की समग्र आईडी तत्काल बनवाई तथा प्राप्त ओटीपी के आधार पर महिला के आधार कार्ड में घर का पता भी सही करवाया।
अब घर बैठे हीे व्यक्ति ‘‘माय आधार पोर्टल‘‘ के माध्यम से अपना आधार अपडेशन कर सकते हैं, बिना आधार केन्द्र गये। कलेक्टर सुश्री मित्तल लगातार शिविरों का जायजा ले रही हैं, इसी कड़ी में उन्होंने आज खकनार जनपद पंचायत अंतर्गत ढाबा, कारखेडा, डोईफोडिया इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने निर्देशित किया हैं कि मतदाता सूची के अनुसार शेष रही महिलाओं एवं उन महिलाओं को जो जिले से बाहर हैं, उनसे संपर्क कर उनका आवेदन भरवाना सुनिश्चित करेें एवं महिलाओं को योजना के संबंध में जानकारी भी दी जाये।
ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क समस्या आ रही हैं उन पंचायतों में वाहन का उपयोग कर महिलाओं को नेटवर्क क्षेत्र में लाकर कार्य करने की हिदायत दी गई। विदित हैं कि प्रशासन द्वारा संबंधित पंचायत में वाहन व्यवस्था हेतु राशि आवंटित की गई हैं। शिविरों के निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियो को कार्यो में गति लाने हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेमने भी उपस्थित रहें। जन अभियान परिषद् एवं जन सेवा मित्रों द्वारा लाड़ली बहनाओं के आवेदन भरवाने में भी सहयोग दिया जा रहा हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.