श्रीकांत परोहित, देवास ( मप्र ), NIT; कन्नौद नगर में भगवान केदारेश्वर अपनी पालकी में सवार होकर निकले नगर भ्रमण रपर, शाही सवारी प्राचीन केदारेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई। मंदिर में श्रावण महोत्सव में भगवान केदारेश्वर का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जा रहा है, इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की साथ ही प्रतिदिन अभिषेक आत्मक महारुद्र महायज्ञ किया जाता है। इस में भगवान केदारेश्वर का रुद्र मंत्र के साथ दूध दही शहद की गन्ने का रस फलों का रस आदि पदार्थों से रुद्राभिषेक होता है। श्री श्री विद्या धाम के आचार्य पंडित आदर्श शर्मा के मार्ग दर्शन में आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन की प्रेरणा परम पूज्य श्री श्री विद्या धाम भगवान से प्राप्त हुई है।
इस आयोजन के माध्यम से नगर क्षेत्र में धार्मिक चेतना का प्रचार-प्रसार हो रहा है लोगों का कर्मकांड के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। जो कि आज के दिन का है। प्रतिवर्ष करीब 150 परिवारों द्वारा भगवान का अभिषेक किया है। इसमें सभी धर्म के मानने वाले लोग तन मन धन से जुड़कर कार्य करते हैं। किसी भी प्रकार का जातिगत भेदभाव देखने को नहीं मिलता है। आज शनिवार को भगवान केदारेश्वर की शाही पालकी नगर भ्रमण के लिए निकली। इसमें हाथी,घोड़ा, ताशा पार्टी सहित बैंड बाजा आकर्षण का केंद्र रहे। शाही पालकी में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से महिला पुरुष शामिल हुए साथ ही शाही सवारी का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत फूल मालाओं से पुष्प वर्षा से किया गया। भगवान केदारेश्वर की शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः केदारेश्वर मंदिर पंहुची। जहां पर भगवन केदारेश्वर की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर शाही सवारी का समापन किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.