खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड सीईओ/ चेयरमेन से मुलाकात अनेक यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में सौंपा मांग पत्र | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड सीईओ/ चेयरमेन से मुलाकात अनेक यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में सौंपा मांग पत्र | New India Times

खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुधवार को रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और सीईओ (चेयरमेन) रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी से मुलाकात कर खंडवा- बुरहानपुर में ट्रेनों के स्टॉपेज देने, खंडवा-सनावद के बीच यात्री ट्रेनें जल्द शुरू करने सहित अनेक रेल विषयों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने खंडवा- सनावद के बीच सीआरएस अनुमति के 3 महीने बीत जाने के बाद भी ट्रेन की सुविधा नहीं देने से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। इस पर रेल मंत्री श्रीअश्विनी वैष्णव ने सांसद श्री पाटील को ट्रेन जल्द चलाने पर आश्वस्त किया।
इसी के साथ रेल मंत्री श्री वैष्णव के समक्ष सांसद श्री पाटील ने खंडवा यार्ड में वाशिंग पिट लाइन का निर्माण करने, खंडवा सनावद ट्रैक को भुसावल, इटारसी ट्रैक में शीघ्रता से कनेक्ट करने, खंडवा स्टेशन का री डेवलपमेंट का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने सहित खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12171/72 हरिद्वार- एलटीटी,ट्रेन संख्या 22455/56 कालका -शिर्डी साईं नगर, ट्रेन संख्या 12141/42 एलटीटी,-राजेंद्र नगर प्रतिदिन, ट्रेन संख्या 22685/86 चंडीगढ़-पुणे का स्टॉपेज जारी करने की मांग की है। वहीं ट्रेन संख्या 22111/12 नागपुर- भुसावल को बिलासपुर तक विस्तार देकर पुनः शुरू करने की मांग रखी।

बुरहानपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सौंपा पत्र

इसी के साथ बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12719/20 जयपुर- हैदराबाद,ट्रेन संख्या 12485/86 श्रीगंगानगर- नांदेड़ ट्रेन संख्या 12779/80 निज़ामउद्दीन- वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग कर पत्र सौंपा। रेलमंत्री ने उपरोक्त विषयों पर कार्यवाही का आश्वाशन दिया। इसी के साथ रेल भवन में सीईओ (चेयरमेन) रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी से उनके चेंबर में सांसद श्री पाटील ने चर्चा की चेयरमेन लाहोटी ने चर्चा के दौरान वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र को फोन लगाकर खंडवा- सनावद के बीच ट्रेन चलाने के सम्बंध में जानकारी ली। इसके साथ डीआरएम भुसावल को भी फोन लगा कर खंडवा के तीन पुलिया ओवर ब्रिज निर्माण में अनुमतियां शीघ्र देने के निर्देश दिए। खंडवा सनावद यात्री ट्रेन चलाने के संबंध में भी फोन पर बात कर डीआरएम भुसावल को दिशा निर्देश दिए। इस मुलाकात के दौरान पूर्व सदस्य रेल समिति मनोज सोनी, ब्रजेश दंडोतिया, सार्थक दुबे मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading