यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्द का औचक निरीक्षण किया उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक व्यवस्था जांची तथा छात्र एवं छात्राओं से प्रश्न पूछे इस दौरान उन्होंने क्लास रूम हाजिरी रजिस्टर चैक किया जो एक दम ठीक मिला विद्यालय का अनुशासन एवं शैक्षणिक माहौल देखकर सीबीईओ ने अध्यापकों के कार्यो पर संतुष्टि जाहिर की तथा संबलन प्रदान किया वहीं विद्यालय में मिड डे मील में बनाए गए भोजन का बेहतर मिलने पर उन्होंने शिक्षक और विद्यालय प्रशासन की सराहना की और कुक कम हेल्पर का मनोबल बढ़ाया. सीबीईओ ने स्कूल में शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र लक्ष्य तय करके आगे बढ़ें लक्ष्य को जीवन पर बोझ न बनने दें। उन्होंने लाइब्रेरी का उपयोग अनुशासन व मनोबल सकारात्मकता आदि विषयों पर जानकारी साझा की। इस दौरान छात्र-छात्राओं से दूध की मात्रा फल वितरण निशुल्क ड्रेस वितरण एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित सवाल पूछे गए सभी छात्रों ने सवालों के जवाब भी दिए उन्होंने जिला कलेक्टर द्वारा किये जा रहे नवाचारों एवं सुपोषित बचपन सुशिक्षित बचपन तथा सुरक्षित बचपन की जानकारी दी सीबीईओ मीणा ने स्कूल स्टाफ की तारीफ की और भविष्य में नवाचार करने के लिये शुभकामनाएं भी दी इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक लोकेन्द्र प्रसाद शर्मिला यादव विवेक शर्मा प्रेम कुमार गोविन्द शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.