अगर सरकार को अनशन पर बैठे सभी लोगों की चिंता है, तो यहां आकर बातचीत करें, ट्विटर से गंभीर संवाद मुमकिन नहीं है: मेधा पाटकर | New India Times

सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; ​अगर सरकार को अनशन पर बैठे सभी लोगों की चिंता है, तो यहां आकर बातचीत करें, ट्विटर से गंभीर संवाद मुमकिन नहीं है: मेधा पाटकर | New India Times
नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की अगुवा मेधा पाटकर ने ट्विट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि, “अगर सरकार को अनशन पर बैठे सभी लोगों की चिंता है, तो यहां आकर बातचीत करें। ट्विटर से गंभीर संवाद मुमकिन नहीं है।” वहीं इस ट्विट के जवाब में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरदार सरोवर डूब प्रभावितों के हक के लिए अनशन कर रही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर से अपील की है कि वे अनशन तोड़ दें। शिवराज ने कहा कि मुझे मेधा जी और उनके साथियों के स्वास्थ्य की चिंता है। उनसे अनुरोध है कि सभी अपना अनशन तोड़ दें। मैंने खुद विस्थापितों से बात करने के बाद उनकी जरूरतें पूरा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, मैं और पूरा प्रशासन विस्थापितों के साथ खड़ा है।

बता दें कि बांध की ऊंचाई बढ़ाने से मध्यप्रदेश की नर्मदा घाटी के लगभग 192 गांव और लगभग 40 हजार परिवार डूब क्षेत्र में समां जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक सभी के पुनर्वास के निर्देश दिए थे, मगर अब तक कई काम अधूरे पड़े हुए हैं। बेहतर पुनर्वास की मांग को लेकर मेधा पाटकर 11 अन्य लोगों के साथ धार जिले के ग्राम चिखल्दा में उपवास पर हैं।
इस बीच, जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने भी चिठ्ठी लिख मेधा और अन्य अनशनकारियों से अनशन तोड़ने की अपील की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ को समर्थन दिया है।

कल अनशनकारियों की हालत नाजुक होने पर धार जिला प्रशासन ने रात 11 बजे स्वास्थ विभाग की टीम को भेज मेधा पाटकर समेत सभी अनशनकारियों का स्वास्थ परीक्षण किया। डॉक्टरों के दल ने मेधा समेत दो अन्य लोगों में डिहाइड्रेशन बताया है। अनशनकार्यो ने किसी तरह का इलाज लेने से मना कर दिया है। मेधा पाटकर अपने साथियों के साथ दस दिनों से अनशन पर बैठी हैं।​
अगर सरकार को अनशन पर बैठे सभी लोगों की चिंता है, तो यहां आकर बातचीत करें, ट्विटर से गंभीर संवाद मुमकिन नहीं है: मेधा पाटकर | New India Timesसरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के समर्थन में और पुनर्वास की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के मध्यप्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल भी जंतरमंतर पर अनशन पर बैठे हुए हैं जिसे आप पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading