वसई-विरार के नायगांव में कोचिंग क्लास का हुआ भव्य उद्घाटन | New India Times

सुहेल फ़ारूक़ी, वसई-विरार (महाराष्ट्र), NIT; ​वसई-विरार के नायगांव में कोचिंग क्लास का हुआ भव्य उद्घाटन | New India Timesवसई-विरार शहर में बढ़ती जनसंख्या के बीच बच्चों की समुचित शिक्षा के लिए वैसे तो शहर में सैकड़ों विद्यालय एवं कोचिंग क्लासेज संचालित हैं लेकिन तेजी से विकसित हो रहे नायगांव इलाके में आज भी अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प बहुत मुश्किल से ही खोजने पर मिलता है। 

विद्यार्थियों की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाजसेवक सतीश यादव जी ने अपनी सहयोगी प्रोयंका यादव एवं कविता यादव के साथ मिलकर “एक्सपर्ट्स कॉर्नर्स अकेडमी” नामक कोचिंग क्लास की शुरुआत किया है। इस कोचिंग क्लास का उद्घाटन वसई विरार शहर मनपा के नगरसेवक व शिव सेना लीडर धनंजय गावडे के हांथो किया गया। उघाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गावडे ने कहा कि समाज और देश के समुचित विकास में शिक्षा का अमूल्य योगदान होता है, ऐसे में सतीश यादव एवं उनकी टीम के प्रयास से शुरू किया गया यह क्लासेज आने वाले समय मे विद्यार्थियों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। 

इस अवसर पर शहर के कई समाजसेवक एवं पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading