अविनाश द्विवेदी, भिंड ( मप्र ), NIT;
भिंड मेले में आज सॉफ्टी की दो दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम छापामार कार्यवाही की।छापे के दौरान शॉफ्टी की दुकान पर सरकारी स्कूलों में और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाले दूध एक्सपायरी डेट के पैकेट मिले।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने दो सॉफ्टी की दुकानों पर छापामार मार कर एक्सपायरी डेट के दूध जप्त की है। मेले में इसी एक्सपायरी डेट के दूध से सॉफ्टी बनाई जा रही थी और उसी सॉफ्टी को मेले में आने वाले सैलानी खा रहे थे। एक तो सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के मुंह से निवाला छीना गया और दूसरा सैलानियों को बेचा गया वह भी जो कि उनके लिए जानलेवा और घातक था।
खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मेले में संचालित सॉफ्टी की दो दुकानों दीपक सॉफ्टी और बृजवासी सॉफ्टी पर छापामार कार्रवाई की और यहां से एक आंगनवाड़ी केंद्र की बोरी में 15 साँची के एक्सपायरी डेट के दूध के पैकेट जप्त किए। खाद्य विभाग की टीम ने समुचित कार्यवाही कर पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया है। खाद विभाग की ओर से कार्रवाई करने वालों में रीना बंसल- खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सतीश धाकड़ खाद्य सुरक्षा अधिकारी व लोकेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमुख रहे, बाद में कौशलेंद्र मावई, बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहरी भिण्ड भी मौके पर पहुंच गए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.