अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
राजधानी भोपाल के थाना टीलाजमालपुरा की पुलिस ने एक ऐसे मानव तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो एक महिला को पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने अपने दोस्त की मदद से राजगढ़ में बेच दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार
टीलाजमालपुर की रहने वाली महिला 27 जनवरी को लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी पति ने 1 फरवरी को थाने में दर्ज कराई थी। 6-7 दिन बाद महिला ने पति को फोन कर बताया कि पड़ोस की रहने वाली ज्योति व शालू ने अपने दोस्तों की मदद से बहला फुसलाकर प्रेमपुरा राजगढ़ के रहने वाले मांगीलाल को बेच दिया है। मांगीलाल ने मुझे अपने घर में कैद कर रखा है।जिसकी सूचना पति ने पुलिस को दी। इसके बाद महिला को छुड़ाया गया। महिला के दिए गए बयान के आधार पर
आरोपीगण शालू, ज्योति, मांगीलाल, पंडित, व पंडित के दोस्त के विरूद्ध अप.क्र. 24/23 धारा 366, 376, 506, 120बी, 342 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना पीडिता के धारा 164 जा.फौ. के तहत न्यायालयीन कथन कराये गये, न्यायालयीन कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 370(1)(2),370(क)(2) भादवि का इजाफा कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान 22 मार्च को मकान नंबर- 44 पानी की टंकी के पास कवीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा की रहने वाली शालू (28) पति हनुमानजी राम को गांधीनगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी शालू की निशानदेही पर पानी की टंकी के पास कवीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा की रहने वाली ज्योति (32) पति नरेन्द्र को अन्नानगर से गिरफ्तार किया गया। ज्योति अन्नानगर में किराए का मकान लेकर छुपकर रह रही थी। साथ ही महिला को गुमराह कर बेचने वाले शिवनगर छोलामंदिर के रहने वाले पंडित उर्फ प्रदीप कुमार जैन (42) पुत्र कैलाश चन्द्र जैन और दोस्त सुनील कुमार राव (36) पुत्र छोटेलाल राव को गिरफ्तार किया। महिला को खरीदने वाला आरोपी मांगीलाल अभी फरार है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पुलिस उपायुक्त जोन 03 रियाज़ इक़बाल द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है । इस पूरे मामले में इंचार्ज थाना प्रभारी टीला उनि राजकिशोर मिश्रा, उनि नरसिंह राजपूत, सउनि अनिल तिवारी, सउनि अमर सिंह,म.प्र.आर. शाहिदा बानो, प्र.आर.मुजफ्फर अली, प्र.आर. विनेष तिवारी, आर. मुकेश शर्मा, आर. विशाल कुमार, म.आर. शिवानी ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.