यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा आठ दिवसीय व्यवसायिक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर फर्स्ट एड ट्रेंनिग का शुभारंभ बुधवार को भार्गव वाटिका धौलपुर में जिला उपाध्यक्ष माहिर हसन रिज़वी के मुख्य आतिथ्य में हुआ शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिजवी ने कहा कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए फर्स्ट एड ट्रेनिग जरूरी है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया फर्स्ट एड की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है जिससे घरों में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके समारोह में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव एवम् नरेंद्र तोमर ने कहा कि युवाओं को इसकी जानकारी होना आवश्यक है उन्हे फर्स्ट एड ट्रेनिग की आवश्यकता पर जोर दिया।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शारीरिक फिटनेस के लिए युवाओं द्वारा जिम जाने का प्रचलन बढ़ रहा है अभ्यास करते समय आए दिन युवा आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं रेडक्रास द्वारा जिम संस्थानों के लिए निशुल्क फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम शीघ्र आयोजित किए जाएंगे जिससे जनहानि को रोका जा सके संस्था द्वारा औद्योगिक इकाइयों,विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को फर्स्ट एड ट्रेनिग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ प्रज्ञादिप वर्मा ने आकस्मिक दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की गहनता से जानकारी दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.