संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
आज वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद विनोद यादव माठू यादव द्वारा सेवा नगर पार्क में कैंप का आयोजन किया जिसमें वार्ड की महिलाओं को शासकीय योजनाओं का लाभ मिला और साथ ही फॉर्म भरवाए और जिन महिलाओं के राशन चालू नहीं थे उनका राशन चालू करवाया गया। वृद्धा पेंशन के फॉर्म भरवाए, कल्याणी पेंसिल के फॉर्म भरवाए, मुख्यमंत्री महिला बहन योजना के फॉर्म भरवा कर उनको लाभ पहुंचाया। जिससे बाढ़ की करीब 1500 महिलाओं ने आकर माठू भैया को अपना आशिर्वाद दिया और योजनाओं का लाभ लिया।
इस अवसर पर कार्यकर्ता अमन संखवार, रुचि तोमर, राकेश कुशवाहा, मामा प्रियांश यादव, शिल्पी जैन, मनोज यादव, मुकुल यादव, अश्वनी कमलेश, भाई रईस कुरैशी, शौकत खान, अलीना कुरेशी, आशु शर्मा, ओमी रजक, मोहित गोस्वामी, हेमू भाटेले और साथ में नगर निगम जोन 4 की पूरी टीम, क्षेत्र अधिकारी संजय शर्मा जी ने मिलकर वार्ड वासियों की शासकीय योजनाओं में मदद की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.