अबरार अहमद खान/मुकीज खान, इंदौर/भोपाल (मप्र), NIT:
इंदौर शहर में कल दिनांक 19 मार्च 2023 को भगवा संस्था पुरुषार्थ द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से गुड़ी पड़वा पर्व के मौके पर एक भगवा यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था। यह यात्रा रविवार को ग्यारह हजार वाहनों इक़्क़ीस रथों और हज़ारों की संख्या में भारी भीड़ के साथ निकाली भी गयी लेकिन यात्रा के पूर्व जो रूट यात्रा हेतु निर्धारित किये गए थे इसमें इंदौर शहर के मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले इलाके आज़ाद नगर और खजराना भी शामिल थे। इस को लेकर इंदौर शहर के मुस्लिम समुदाय में अनजाने डर और ख़ौफ का माहौल व्याप्त हो गया था। इसी बात को लेकर जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने अपना एक बयान जारी करते हुए आश्चर्य जताया था कि ज़िला प्रशासन ने इतने बड़े हुजूम वाले इस गैर परंपरागत जुलूस को किस प्रकार मुस्लिम बहुल इलाको से निकलने की अनुमति दे दी जो कि नगर की अमन शांति के लिए ठीक नही है उन्होंने ज़िला प्रशासन और मध्य प्रदेश शासन से इस यात्रा के रूट को बदलने मांग की थी ताकि नगर मे शांति व्यवस्था बनी रहे और प्रशासन को भी यात्रा को ठीक प्रकार से निकलवाने और व्यवस्था ठीक रखने मे कोई दिक्कत ना हो उन्होंने इस बात को लेकर मध्यप्रदेश शासन और ज़िला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया है की शासन ने उनकी इस मांग को मानते हुए यात्रा से पहले यात्रा के रूट मे परिवर्तन किया जिससे यात्रा भी ठीक प्रकार से निकाली जा सकी और शहर की अमन शांति भी क़ायम रही उन्हें ने प्रशासन के इस रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि मय रहते प्रशासन ने सही निर्णय लिया जिससे समाज मे एक सही संदेश गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.