अशफाक कायमखानी, जयपुर, NIT; राजस्थान के शिक्षा मंत्रालय बेतरतीब तबादलों व स्कूलों को एक दूसरे में मर्ज करने को लेकर तो अक्सर चर्चा में रहता आया है, लेकिन दो सितम्बर-2017 को पवित्र त्योहार ईदुल अजहा (बकरीद) होने के बावजूद हाल ही में जारी किये अपने खेल कलेण्डर के कार्यक्रम के अनुसार 1 से 5 सितम्बर-2017 के मध्य प्रथम समूह (जिला स्तरीय) के खेल टुर्नामेंट आयोजीत कराने के आदेश जारी करके अपने आपको जग हंसाई का पात्र जरुर बना लिया है।
सरकारी स्तर पर खो खो व टेबल टेनिस को छोड़कर अन्य खेलो के आयोजित होने वाले इस प्रथम समूह के टुर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों में से ही स्टेट व नेशनल टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन होता है। जिसने प्रथम समुह के टुर्नामेंट मे भाग नहीं लिया वो खिलाड़ी स्टेट व नेशनल टुर्नामेंट से आटोमेटिक बाहर हो जाते हैं। अगर राजस्थान का शिक्षा मंत्रालय प्रथम समुह के टुर्नामेंट की तारीख तय करते समय अधिकारीगण जरा सा भी अपने बेसिक ज्ञान का उपयोग करते हुये इन तारीखों में दो तीन दिन आगे पिछे करते हुये प्रोग्राम तय करते तो कितना सुंदर उपवन सा नजर आता।राजस्थान के शिक्षा विभाग ने इससे पहले भी 2011 में अशोक गहलोत सरकार के समय पवित्र त्यौहार ईद के मोके पर इसी तरह के प्रथम समूह के टुर्नामेंट कराने के आदेश जारी करने पर मामला जब मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के बाद विभाग ने तारिखों में मामूली फेर बदल करके सभी को साथ साथ खेलने व त्योहार मनाने का मौका प्रदान किया गया था। अब भी मुख्यमंत्री व उनकी सरकार उचित समझे तो सबको त्यौहार मनाने व खेलने का अवसर प्रदान करना चाहें तो अपने खेल कलेण्डर की डेट में मामूली फेरबदल करके एक सरायनीय कदम उठाकर लोकहित सरकार होने का सबूत दे सकती है।
कुल मिलाकर यह है कि रियासत काल से राजस्थान की एतिहासिक परम्परा रही है कि हर मजहब के त्योहार को सब मिलकर एक दुसरे की खुशी में भाग लेते हुये मनाते आये हैं। चाहे कोई सा त्योहार किसी खास मजहब से तालूक ही क्यों ना रखता हो? लेकिन उसको मनाने में हर नागरिकहमेशा से एक दूसरे का साथ निभाता आया है। दो सितम्बर को होने वाले इदुल अजहा के त्योयार की खुशी में हम सभी को भागीदार बनने के लिये मौजूदा खेल कलेण्डर में दो तीन दिन का उलट फेर करने पर सरकार व विभाग को गम्भीरता से विचार करना चाहिये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.