अब होंगे सूखे कंठ तर, शीतल प्याऊ का हुआ श्री गणेश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अब होंगे सूखे कंठ तर, शीतल प्याऊ का हुआ श्री गणेश | New India Times

गर्मी के दस्तक देते ही मेघनगर की राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की शाखा मेघनगर द्वारा शीतल पेयजल (प्याऊ) का शुभारंभ किया गया।
आचार्य श्रीमद विजय यतींद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा स्थापित एवं पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा पोषित पल्लवित अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद की शाखा मेघनगर द्वारा वर्तमान सौद्धर्मबृहदतपागच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से गर्मी के दस्तक देते ही मधुकर शीतल नीर प्याऊ का श्री आदिनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक के अवसर पर शुभारंभ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद के प्रवक्ता दिविक कावड़िया ने बताया कि परिषद के राष्ट्रीय ईकाई के निर्देश पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्याऊ का शुभारंभ किया गया है।
साथ ही बताया कि इस वर्ष परिषद के माध्यम से अन्य तीन चार स्थानों को चिन्हित कर अस्थाई प्याऊ का संचालन किया जाएगा।
शुभारंभ के अवसर पर मनोहरलाल चौरडिया अध्यक्ष ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, श्रीमती राखी राकेश जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 11, पूर्व परिषद अध्यक्ष प्रमोद जैन, वर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र जैन, महामंत्री राहुल लोढा, प्रांतीय सहमंत्री शरद बाफना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रजत कावड़िया, गौरव कोठारी, प्रिंस जैन, राजेश भंडारी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading